Leheriya Saree Designs: हर मौके पर जचेंगी ऐसी 3 राजस्थानी लहरिया साड़ियां, देखें डिजाइन्स

Best Leheriya Saree Designs: यदि आप ऐसी साड़ियों की तलाश कर रही हैं, जो कि हर मौके पर आपको परफेक्ट लुक दें। आज हम आपके लिए राजस्थानी लहरिया प्रिंट साड़ियां लेकर आए हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।
Traditional Indian Saree

साड़ी भारतीय महिलाओं का सबसे पसंदीदा और खास पहनावा है। जिसको आप हर मौके पर कैरी कर सकती हैं। आजकल वेस्टर्न कल्चर में भी साड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। आपको साड़ी में कई तरह के पैटर्न और डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। जिसको आप अपनी चॉइस के हिसाब से सलेक्ट कर सकती हैं। साड़ी पहनने के बाद एक महिला का लुक परफेक्ट नजर आता है। यदि आपको भी साड़ी पहनना बहुत पसंद है तो आज हम आपके लिए न्यू डिजाइन वाली साड़ी लेकर आए हैं। जिनको आप हर मौके पर स्टाइल करके अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं

यदि आपको ट्रेडिशनल लुक में नजर आना है तो उसके लिए आप राजस्थानी लहरिया प्रिंट वाली साड़ी को खरीद सकती हैं। यह साड़ी आपको पारंपरिक लुक देती हैं। इनको आप किसी भी छोटे और बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं। राजस्थानी लहरिया प्रिंट साड़ी को पहनने के बाद आपका लुक काफी अलग नजर आता है। रंग-बिरंगे पैटर्न और पारंपरिक आकर्षण के लिए जानी जाती हैं। इनका फैब्रिक काफी लाइट होता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप इन्हें आसानी से पहन सकती हैं। आइए देख लेते हैं राजस्थानी लहरिया प्रिंट साड़ी के ट्रेंडी डिजाइन्स।

जॉर्जेट राजस्थानी लहरिया साड़ी

अगर आप अपना लुक सिंपल और एलिगेंट चाहिए तो उसके लिए आप इस तरह की जॉर्जेट राजस्थानी लहरिया साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी आप किसी भी छोटे फंक्शन में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। पर्पल कलर की लहरिया साड़ी का बॉर्डर गोल्डन रखा गया है। जबकि इस सिंपल साड़ी के संग हैवी वर्क ब्लाउज काफी जंच रहा है। इसके संग आप गोल्डन ज्वेलरी और बन हेयर स्टाइल से अपना लुक कंप्लीट करें।

gorgette lehriya saree

गोटा वर्क राजस्थानी लहरिया साड़ी

अधिकतर राजस्थानी लहरिया साड़ी में आपको गोटा वर्क जरूर देखने को मिलेगा। गोटा वर्क साड़ी में रॉयल टच देता है। ऐसी साड़ी फंक्शन के अलावा त्योहारों के मौके पर खूब पहनी जाती हैं। पिंक कलर की इस साड़ी का बॉर्डर गोटा वर्क से कवर है। इस तरह की साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए आप चाहे तो प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इस लहरिया साड़ी के संग आप कोई भी सिल्वर पेंडेंट नेकलेस और मैचिंग झुमकी पहनें। हेयर स्टाइल को आप ओपन रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Leheriya Saree: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट रहेंगी लहरिया साड़ी, देखें नए डिजाइंस

gota work lehriya saree

जरी वर्क लहरिया साड़ी

वेडिंग के किसी भी फंक्शन में ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो अपने वार्डरोब में ऐसी जरी वर्क राजस्थानी लहरिया प्रिंट साड़ी को जरूर शामिल करें। ऐसी साड़ी आपको बेहद खूबसूरत लुक देती हैं। इस येलो और रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के बॉर्डर और बीच-बीच में जरी वर्क किया गया है। इसके संग आप भी वन फोर्थ स्लीव्स का प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में कोई भी स्लीक का नेकलेस और लूज बन आपको कंप्लीट लुक देगा।

ये भी पढ़ें: Leheriya Saree: लहरिया साड़ी की इन डिजाइंस में बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस से कम नहीं लगेगा आपका लुक, देखें तस्‍वीरें

double shade lehriya saree

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/pernia's pop up shop

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP