herzindagi
latest leheriya saree designs

Leheriya Saree: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट रहेंगी लहरिया साड़ी, देखें नए डिजाइंस

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए कलर कॉम्बिनेशन सही चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप ओनी स्किन टोन को भी ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-04-12, 14:52 IST

डेली वियर के लिए हम अक्सर लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी पहनना पसंद करते हैं। वहीं फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है। ऐसे में भी साड़ी का चलन तो हमेशा ही ट्रेंड में रहता है। आमतौर पर आपको साड़ी में कई तरह की डिजाइनर वेरायटी देखने को जरूर मिल जाएगी।

डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको लहरिया डिजाइन को गर्मी के मौसम में काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लहरिया साड़ी के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप ऑफिस से लेकर घर पर पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

ऑम्ब्रे शेड लहरिया साड़ी 

ombre shade saree

ऑम्ब्रे शेड आजकल काफी चलन में है। इसमें आपको किन्हीं दो कलर ऑप्शन में एक ही साड़ी देखने को मिल जाएगी। ज्यादातर इसमें पिंक-पर्पल, येलो-रेड, रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, पिंक-ब्लू, जैसे कलर्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के लुक में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें:  साड़ी के बॉर्डर पर इन डिजाइंस से मिलेगा स्टाइलिश लुक, देखें तस्वीरें

मल्टी-शेड लहरिया साड़ी 

multi shade saree

मल्टी-शेड देखने में काफी खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको ही साड़ी में 3 से 4 अलग-अलग कलर कंट्रास्टिंग साड़ी के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। ब्लाउज के लिए आप व्हाइट या कोई अन्य मैचिंग कलर को चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

बॉर्डर वर्क लहरिया साड़ी 

lace work saree

इस तरह की बॉर्डर वर्क वाली साड़ी आपको फैंसी लुक देने में मदद करेगी। वहीं बॉर्डर में आपको गोटा-पट्टी से लेकर चौड़े बॉर्डर की लेस या कढ़ाई वर्क में काफी अन्य डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको काफी कलर ऑप्शन भी इस तरीके की साड़ी में देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक में आप कानों में गोल्डन झुमकी पहन सकती हैं।

 

अगर आपको लहरिया साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: shangriladesigns, mirraw, chhavicouture, karagiri

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।