राधिका मर्चेंट नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ ही आकाश और श्लोका की शादी में नज़र आयी। नीता अंबानी ने जब से अपने दोनों बच्चों का रिश्ता पिछले साल पक्का किया था तब से ही उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही थी। ईशा अंबानी की शादी से लेकर आकाश अंबानी की शादी के हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट हमेशा ही अंबानी परिवार के साथ-साथ ही नज़र आयीं। राधिका मर्चेंट बिज़नेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। न्यूयॉर्क से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेज्यूएशन करने के बाद इन दिनों राधिका भी अपने फैमिली बिज़नेस में ही हैं। अनंत अंबानी अपने बड़े भाई आकाश अंबानी की शादी के बाद अब हो सकता है कि राधिका से शादी कर लें। नीता अंबानी को शुरु से ही राधिका मर्चेंट बेहद पसंद है यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा की शादी में भी राधिका अंबानी फैमिली के साथ ही थी इसके बाद ईशा अंबानी की शादी के हर फंक्शन में भी वो अंबानी परिवार के साथ-साथ ही नज़र आ रही थी। ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के बीच का बोंड काफी खास है।
राधिका मर्चेंट ने आकाश अंबानी की शादी में ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे में सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी हो रखी थी। नीता अंबानी और ईशा पीरामल की तरह राधिका मर्चेंट ने भी हाथों में मेहंदी लगा रखी थी। ज्वेलरी की बात करें तो उन्होंने डायमंड का नेकलेट ईयरिंग और चूड़ियां पहनी थी। राधिका का मेकअप लुक नेच्यूरल था और हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिर्फ पोनीटेल ही बनायी थी।
View this post on Instagram
अंबानी परिवारी की हर फैमिली फोटो में राधिका मर्चेंट साथ में ही नज़र आयीं। सबसे पहले नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने बेटे के आकाश अंबानी के साथ वेडिंग वेन्यू में एंटर हुए उनके पीछें बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल थे और फिर उनके पीछे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट चल रहे थे। इस वीडियो में जिस तरह से राधिका ने अनंत अंबानी के साथ एंट्री की उसके बाद तो इस बात की गुंजाइश ही नहीं बची की वो अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू हैं।
View this post on Instagram
नीता अंबानी शुरु से ही राधिका को पसंद करती हैं और अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में बी वो उन्हीं के साथ बातें करती दिख रही थी। फैमिली पिक्चर से पहले नीता अंबानी के साथ जब राधिका वेन्यू पर पहुंची तो वो दोनों किस तरह से बात कर रही हैं ये आप इस वीडियो में देख सकती हैं।
ईशा अंबानी ने अपनी एक भाभी का स्वागत तो कर लिया है अब वो अपने छोटे भाई की शादी कब देखेंगी और राधिका को अपने घर भाभी बनाकर कब लेकर आयेंगी अब इस खबर पर सभी लोगों को इंतज़ार रहेगा। राधिका मर्चेंट की उम्र अभी 24 साल ही है। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने बच्चों की शादी सही उम्र में करना चाहते हैं। उन्हें जब उनके छोटे बेटे अनंत के लिए भी सही जीवन साथी मिल चुकी है तो हो सकता है कि वो अपने छोटे बेटे की शादी भी जल्द ही करवा दें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।