Punjabi Style Dupatta Designs for Lohri 2024: पंजाबी स्टाइल सूट लुक में जान डालेंगे दुपट्टे के ये खास डिजाइंस

Dupatta Designs for Lohri 2024: स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको आउटफिट के हिसाब से स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।

punjabi style dupatta designs on lohri

स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन अपने लुक में कई तरीके के बदलाव करते रहते हैं। वहीं लोहड़ी का त्योहार आने वाला है और इस त्योहार के मौके पर हम अक्सर पंजाबी स्टाइल के सलवार-सूट को पहनते हैं।

पंजाबी स्टाइल सूट के साथ में अक्सर हम हैवी दुपट्टे को स्टाइल करते हैं और इसके लिए डिजाइन भी ट्रेडिशन के हिसाब से ही चुनते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पंजाबी स्टाइल सूट लुक में जान डालने के लिए सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लोहड़ी लुक नजर आए सबसे खूबसूरत।

गोटा-पट्टी वर्क दुपट्टा डिजाइन (Gota Patti Dupatta Design)

gota patti lace dupatta

आजकल गोटा-पत्ती डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। वहीं इसमें आप खुद प्लेन दुपट्टे का फैब्रिक खरीदकर अलग से गोटा-पत्ती लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की गोटा-पट्टी लेस आप चाहे तो सूट पर भी लगवा सकती हैं। दुपट्टे की लेंथ चुनने के लिए आप अपनी हाइट का खासतौर से ख्याल रखें।

इसे भी पढ़ें:पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट बनवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

फुलकारी दुपट्टा डिजाइन (Fulkari Dupatta Design)

phulkari style dupatta

पंजाबी स्टाइलिंग में सबसे ज्यादा फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल किया जाता है। वहीं इसे बनाने के लिए मल्टी-शेड्स के धागों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे तरह के दुपट्टे को आप ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन के सूट के साथ पहन सकती हैं। साथ ही दुपट्टे में कलरफुल पोम-पोम वाली लटकन भी लगवा सकती हैं।

वेलवेट दुपट्टा डिजाइन (Valvet Dupatta Design)

velvet dupatta

लोहड़ी का त्योहार सर्दी के मौसम में आता है। ठंड से बचने के साथ-साथ अगर आप स्टाइलिश लुक भी पाना चाहती हैं तो इस तरीके से वेलवेट के दुपट्टे को चुन सकती हैं। इस तरीके का दुपट्टा आप लेस की सहायता लेकर खुद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इसे आप अपनी मर्जी के सूट लुक के साथ पहनें।इसे भी पढ़ें:नई दुल्‍हन के लिए फुलकारी दुपट्टा डिजाइंस देखें

हैवी वर्क दुपट्टा डिजाइन (Heavy Work Dupatta Design)

इस तरह के दुपट्टे अक्सर नई-नवेली दुल्हन पहनना पसंद करती हैं। वहीं इस तरीके के दुपट्टे ज्यादातर गोल्डन कलर के वर्क की मदद लेकर हैवी बनाये जाते हैं। इसके अलावा इन दुपट्टों के लिए ज्यादातर सिल्क और साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। शादी के बाद अगर आपकी पहली लोहड़ी है तो इस तरीके के दुपट्टे को क्रेप सिल्क सूट के साथ पहन सकती हैं।

अगर आपको पंजाबी स्टाइल सूट के साथ पहनने के लिए दुपट्टे के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram, Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP