Styling Tips: अपने लुक को अप-टू-डेट बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और रोजाना मार्केट में कुछ नया लेकर आ रहा है। ऐसे में आजकल प्लेन फैब्रिक से खुद कस्टमाइज करवाई गई आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाने लगा है।
वहीं आज के फैशन ट्रेंड की बात करें तो आजकल पर्ल वर्क डिजाइन को काफी पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि पर्ल की मदद से आप प्लेन और सिंपल से लुक में भी जान डाल सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे करें पर्ल डिजाइन वर्क को अपनी आउटफिट में शामिल ताकि आपका लुक नजर आए स्टाइलिश और सोबर।
प्लेन साड़ी आजकल चलन में है और इस तरह के लुक के साथ ब्लाउज के लिए हैवी वर्क को चुनना चाहिए। वहीं अगर आपको मार्केट में अपनी पसंद का ब्लाउज नहीं मिल पा रहा है तो पर्ल चैन या लेस की मदद लेकर आप ब्लाउज पर अपनी मर्ज़ी का डिजाइन या पैटर्न बना सकती हैं या चाहे तो मार्केट से पर्ल वर्क वाले बने बनाये पैच का की भी सहायता ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
अगर आपकी आउटफिट के शोल्डर प्लेन है और अपने कंधों को स्टेटमेंट लुक देना चाहती हैं तो पर्ल डिजाइन की चैन बनाकर कंधे पर लगवा सकती हैं। इसके लिए आप मीडियम साइज के पर्ल इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि 3 से 4 पर्ल चैन लेयर्स लगा सकती हैं। इस तरह की बनी-बनाई चैन आपको मार्केट में काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब
प्लेन से प्लेन दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए आप पर्ल वर्क से बनी लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर्ल वर्क में आपको कई वैरायटी की डबल मोती वाली लेस आसानी से मिल जाएगी। मार्केट में इस तरह की लेस में आपको कई कलर ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो पर्ल के सिंगल-सिंगल पीस पूरे दुपट्टे में लगा सकती हैं।
अगर आपको प्लेन आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए पर्ल्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।