herzindagi
light colour suit designs for summer in hindi

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं लाइट कलर के ये सूट डिजाइंस, दिखेंगी आकर्षक

गर्मियों में ज्यादातर लाइट कलर के सोबर डिजाइन वाले कपड़े पहनना पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह में आपको अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़े खरीदने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-05-17, 23:00 IST

आजकल मार्केट में कई तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट मिल जाएंगी, जिसे आप कई तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं। वहीं ट्रेडिशनल आउटफिट्स में सूट पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जब बात गर्मियों के मौसम की आती है तो अक्सर हम सूट खरीदते समय कई बातों का खास ख्याल रखते हैं, जिसे हम कम्फ़र्टेबल महसूस कर सके और आसानी से उस सूट को पहन सकें। 

ज्यादातर गर्मियों में हम लाइट कलर के सूट पहनना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस जिनके कलर्स हैं काफी लाइट और सोबर। साथ ही गर्मियों के लिए आप इनको लम्बे समय तक आसानी से कैरी कर सकते हैं।

पर्ल डिजाइन सूट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

 

पर्ल डिजाइन को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये डिजाइन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। बता दें कि इस खूबसूरत ऑफ व्हाइट कलर के सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता कश्मीरी थ्रेड वर्क सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। 

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी को ही स्टाइल करें। साथ ही बालों के लिए आप सिंपल बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें :  साड़ी के साथ बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत

कॉटन सूट 

cotton suit design

गर्मियों में खासकर हम कॉटन फैब्रिक को पहनना पसंद करते हैं। इस खूबसूरत ब्राइट येलो कलर सूट को डिजाइनर Drzya Ridhiiee Suuri ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल या ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें :  बढ़ती उम्र में स्टाइलिश दिखने के लिए माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

अनारकली सूट 

hina khan anarkali suit design

सी ग्रीन कलर के इस खूबसूरत अनारकली सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में असानी से मिल जाएगा। बता दें कि अनारकली डिजाइन एवेर्ग्रीएन चलन में रहता है।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप चोकर सेट और गोल डिजाइन वाले स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलाव बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें और चाहे तो स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

 

 

अगर आपको गर्मियों में पहनने के लिए लाइट और सोबर कलर और डिजाइन के सूट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।