रोजाना से लेकर पार्टी या शादी तक में हम सलवार सूट को पहनना पसंद करते हैं। इसके कई डिजाइंस आपको मार्केट में नजर आ जाएंगे। ज्यादातर इन सलवार-सूट को रेडीमेड की जगह सिलवाया जाता है। सूट को स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से इसे सिलवाना बेहद जरूरी होता है।
सूट के डिजाइन के लिए सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट भी किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-
डोरी डिजाइन सलवार-सूट
डोरी में आपको सलवार-सूट के कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप डबल स्टाइल इनर वाला सूट पहन सकती हैं। पंजाबी स्टाइल की बात करें तो इस तरह के सूट के साथ में आप पोंचे डिजाइन वाला प्लाजो स्टाइल सलवार पहन सकती हैं। इस तरह के सूट में आप स्लीवलेस डिजाइन का सूट भी बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Punjabi Suit Fashion: पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट में आप दिखेंगी लाजवाब, मिलेगा परफेक्ट लुक
प्रिंटेड सलवार-सूट डिजाइन
View this post on Instagram
गर्मी और उमस के मौसम में प्रिंटेड डिजाइन के सलवार-सूट प्रिंटेड डिजाइन बेस्ट रहते हैं। वहीं प्रिंटेड पैटर्न में सबसे ज्यादा फ्लोरल डिजाइन वाले सूट बेस्ट रहते हैं। वहीं ऐसे मौसम में आप लाइट कलर या पेस्टल कलर के सूट चुन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Silk Suit Designs: सिल्क फैब्रिक से बने इन सलवार सूट के डिजाइंस हैं नए, देखें
लेस डिजाइन सलवार-सूट
लेस डिजाइन के सलवार-सूट में गोटा-पट्टी लेस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ज्यादातर इसमें आपको सूट के घेरे में, बाजू और सलवार के पोंचे पर लेस के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लेस डिजाइन वाले सूट आप फैब्रिक खरीदकर सिल्वा भी सकती हैं।
अगर आपको सूट की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों