Priyanka-Nick Wedding Album: प्रियंका और निक की शादी इन तस्वीरों को देख आपको हो जाएगा यकीन, कितनी रॉयल थी उनकी शादी

प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनकी रॉयल वेडिंग की तस्वीरें हर कोई देखना चाहता है। ऐसे में प्रियंका और निक ने अपनी शादी का एल्बम शेयर किया है। तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें। 

priyanka nick wedding album
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हो चुकी है और अब उनके फैंस उनकी शादी की तस्‍वीरें देखने के लिए बेताब हैं। 5 दिसंबर को ही एक इंटरनैशनल मैग्‍जीन द्वारा प्रियंका और निक की शादी की कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की गई थीं मगर अब दोनों की शादी की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में प्रियंका और निक की इंग्लिश वेडिंग और इंडियन वेडिंग दोनों की तस्‍वीरें हैं। इन तस्‍वीरों में प्रियंका जहां बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं निक भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं।

इंडियन वेडिंग की तस्‍वीरें

प्रियंका और निक की इंडियन वेडिंग की तस्‍वीरें देख कर किसी को भी इस बात अहसास हो जाएगा कि प्रियंका और निक दोनों ही किसी राजा और रानी की तरह लग रहे हैं। खासतौर पर प्रियंका एक लंबे घूंघट के साथ हाथ में जयमाला लिए चल रही हैं। यह तस्‍वीर बेहद आइकॉनिक है। इन्‍हीं तस्‍वीरों में एक तस्‍वीर में प्रियंका घूंघट उठा कर झांक रहीं है। इस तस्‍वीर में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

एक तस्‍वीर में प्रियंका और निक अपने परिवार के साथ पोज दे रहे हैं वहीं दूसरी तस्‍वीर में प्रियंका और निक को जयमाला के लिए उनके परिवार के उपर उठा रहे हैं। यह सब आम शादियों में भी होता है मगर प्रियंका और निक ने इन रस्‍मों में बेहद स्‍टाइल और फैशनेबल ढंग से निभाया।

priyanka nick wedding album प्रियंका चोपड़ा तस्वीरों में बेहद सिंपल ब्राइड नजर आ रही हैं मगर, उनके लहंगे को तैयार करने में 3720 घंटे लगे हैं। इस बात की जानकारी फैशन डिजाइनर सभ्यासाची मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका की तस्वीर को पोस्ट करते हुए दी है।

Read More:Priyanka Chopra Bridal Makeup: कुछ इस तरह से होगा प्रियंका का ब्राइडल मेकअप, आर्टिस्‍ट ने दिए हिंट्स

सभ्यासाची ने बताया है कि इस लहंगे को कोलकता के 110 कारिगरों ने तैयार किया है और इस लहंगे में हैंड एंब्रॉयडरी की गई है इसके साथ ही इसमें हैंड कट ऑर्गेंजा फ्लावर, सिअम-रेड क्रिस्टल्स काम काम किया गया है। प्रियंका इस लहेंगे में बेहद खूबसूरत ब्राइड दिख रही हैं।

priyanka nick wedding album

priyanka nick wedding album

क्रिश्चियन वेडिंग की तस्‍वीरें

प्रियंका की इंडियन वेडिंग से पहले ही क्रिश्चियन वेडिंग की गई थी। इस वेडिंग में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं निक भी प्रियंका से कम नहीं दिखाई दे रहे हैं। इन तस्‍वीरों में प्रियंका और निक को फैमिली के साथ पोज देते हुए और एक दूसरे को किस करते हुए और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर वॉक करते हुए दिखाया गया है। इन तस्‍वीरों में से एक तस्‍वीर में प्रियंका और निक अपने पूरे परिवार के साथ है और प्रियंका की गोद में एक छोटा सा बेबी भी है।

Read More:Priyanka-Nick Wedding First Look: प्रियंका चोपड़ा की क्रिश्चियन और इंडियन वेडिंग की पहली तस्वीरें, वेडिंग लहंगे को तैयार करने में लगे 3720 घंटे

priyanka nick wedding album

इतना ही नहीं इसमें प्रियंका के वेडिंग गाउन में 75 फुट लंबे वेल की खूबसूरती को भी दर्शाया गया है। आपको बता दें कि प्रियंका की इंग्लिश वेडिंग में उनकी ड्रेस ही सबसे स्‍पेशल थी जिसे फेमस फैशन डिजाइनर राल्‍फ लॉरेन ने तैयार किया था। उनके इस वेडिंग गाउन को बनाने में 1826 घंटे लगे हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP