Priya Mani Ethnic looks: एथनिक आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं प्रियामणि राज, देखें तस्वीरें

Priyamani looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस प्रियामणि राज अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आप भी इनके लुक्स से इंस्पायर होकर उन्हें रीक्रिएट कर सकती हैं।

priyamani raj looks

Priyamani looks: साउथ की फेमस एक्टर जो आजकल बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही है, वो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। इसकी वजह से उनके लुक्स जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। हर कोई इनके एथनिक लुक्स को पसंद कर रहा है और वैसे ही आउटफिट को स्टाइल करने के बारे में सोचता है। अगर आपको भी प्रियामणि राज के लुक्स पसंद है तो आप इन आउटफिट्स को पसंद कर सकती हैं और स्टाइल करके लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

प्रियामणि राज का लुक (Priya Mani Looks)

Priyamani raj Saree

अगर आप भी साड़ी की अलग-अलग कलेक्शन अपने पास रखना पसंद करती हैं तो इसके लिए आप प्रियामणि राज के इस आइवरी साड़ी वाले डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने व्हाइट विद फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को स्टाइल किया हुआ है, जिसमें पतला बॉर्डर लगाया गया है। इस साड़ी में पूरा वर्क हैंड प्रिंट का है, इसलिए साड़ी और भी अच्छी नजह आ रही है। इस साड़ी को रंग बाय शिल्पा (RANG by Shilpa) ने डिजाइन किया है। आप भी इस तरह की साड़ी को मार्केट से 250 से 500 रुपये में खरीदकर ऑफिस या डे इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं।

प्रियामणि राज का एथनिक लुक (Priyamani Raj Ethnic Looks)

Priyamani raj chikankari suit

प्रियामणि सूट में भी अच्छी लगती हैं। हाल ही में उन्होंने चिकनकारी अनारकली सूट को स्टाइल किया था। इस सूट के लिए उन्होंने रोज गोल्ड कलर को चूज किया। जिसमें वो सबसे अलग नजर आ रही थी। इस सूट को भूमिका ग्रोवर (Bhumika Grover) ने डिजाइन किया है। आप चिकनकारी वर्क से सूट डिजाइन में इस तरह के सूट को खरीदकर किसी भी खास दिन पर पहन सकती हैं। मार्केट से इस तरह के सूट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Fancy Suit Designs: परफेक्ट पार्टी लुक देने में मदद करेंगे सलवार-सूट के ये फैंसी डिजाइंस

प्रियामणि राज का सूट लुक

Priya mani raj suit looks

प्रियामणि राज के इस कलमकारी सूट लुक को आप ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने प्रिंटेड सूट को स्टाइल किया है, जिसके साथ उन्होंने सेम प्रिंट की चुन्नी को वियर किया है। पैंट प्लेन वर्क में है। इस सूट को अर्चना जाजू (Archana Jaju) ने डिजाइन किया है। आप इस तरह के सूट का फैब्रिक खरीदकर टेलर से तैयार करा सकती हैं। इससे सूट में आपकी फिटिंग भी अच्छी आएगी। साथ ही आप अपनी पसंद के डिजाइन को क्रिएट कर पाएंगी।

प्रियामणि राज के इन लुक्स को क्रिएट करके आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में जा सकती हैं। इसमें आप सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: Suit design : दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो लेटेस्ट डिजाइंस वाले चंदेरी सिल्क सूट करें ट्राई

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP