वेडिंग सीजन चल रहा है और ऐसे में होने वाली दुल्हन को अपने लंहगे से लेकर ब्राइडल मेकअप और ज्वेलरी तक हर चीज का चुनाव करना पड़ता है। लेकिन चुनाव करने का यह संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता है। क्योंकि शादी के बाद दुल्हन से संबंधित कई तरह की रस्में होती हैं, जिनके लिए हर ब्राइड को अच्छे से सजना सवरना पड़ता है।
रिसेप्शन पार्टी से लेकर पग फेरे की रस्म के लिए एक दुल्हन को कई आउटफिट की जरूरत पड़ती है और हर दुल्हन चाहेगी कि वह कुछ ऐसा पहने जो ज्यादा हैवी भी न हो और वह उसमें बेहद खूबसूरत लगे। अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि पोस्ट वेडिंग सेरेमनी के लिए क्या पहना जाए तो आज हम आपके लिए बेस्ट ब्राइड आउटफिट लेकर आए हैं।
शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने खास दोस्तों और परिवार वालों को रिसेप्शन पार्टी देते हैं और आजकल के दौर में रिसेप्शन पार्टी का क्रेज बेहद ज्यादा है। हर ब्राइड चाहेगी कि वह इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत लगे और लंहगे से लेकर मेकअप तक हर एक चीज परफेक्ट हो। ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट रिसेप्शन आउटफिट लेकर आए हैं।
रिसेप्शनपार्टी में भारी लंहगा पहनने की बजाय आप सिंपल बोहेमिया स्टाइल लंहगा पहन सकती हैं। इससे आपका लुक नॉर्मल ब्राइड से काफी अलग लगेगा। लाल और पिंक जैसे रंग को छोड़ कलरफुल लहंगा पहनें और लंहगे के साथ डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। इस तरह के लंहगे हैवी भी नहीं होते हैं और आप इसे आसानी से पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी नेकपीस पहनें और सिंपल पोनी या कर्ल हेयर रखें।
फैशन टिप्स: आप चाहें तो कलरफुर लहंगे के साथ सिंपल ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। या आप चाहें तो एम्ब्रॉयडरी या फिर कलरफुल ब्लाउज के साथ सिंपल लहंगा पहन सकती हैं।
भारतीय परंपरा के अनुसार जब नई दुल्हन अपने ससुराल जाती है तो सभी लोग उसे देखने आते हैं। इसी को मुंह दिखाई की रस्म कहा जाता है। इस रस्म के दौरान एक-एक करके सभी लोग दुल्हन का चेहरा देखते हैं और उसे गिफ्ट देते हैं। इस रस्म के दौरान हर दुल्हन चाहेगी कि वह बेहद खूबसूरत लगे और ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट आउटफिट लुक लेकर आए हैं।
नई दुल्हनें मुंह दिखाई की रस्म के लिए कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। कांजीवरम साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और इसे कैरी करना भी बेहद आसान है। सी-ग्रीन साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर के साथ उसी रंग का स्लीव लेस ब्लाउज पहनें और उसे सिंपल मेकअप और झुमके के साथ पेयर करें। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक एलिगेंट लगे तो इसके लिए सिंपल बन बनाएं और उस पर गजरा लगा लें।
फैशन टिप्स : साड़ी के लिए लाइट कलर्स का चुनाव करें और सिंपल मेकअप करें। इससे आपका लुक ओवरडू नहीं लगेगा। साथ ही आप चाहें तो साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को मोनोटोन बनाने से रोकेगा।
इसे भी पढ़ें:अगर आप दुल्हन की हैं सबसे ख़ास, तो इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
शादी के करीब 3 दिन बाद दुल्हन का भाई अपनी बहन को ससुराल से अपने घर वापस लेकर जाता है। इसी रस्म को पग फेरे की रस्म कहा जाता है।
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और आप कंफ्यूज हैं कि पग फेरे की रस्म के लिए क्या पहना जाए तो ऐसे में आपके लिए अनारकली सूट एकदम बेस्ट ऑप्शन रहेगा। अनारकली सूट के लिए आपको कुछ ब्राइट कलर्स का चुनाव करना चाहिए जो आंखों को सुकून दें। लेकिन कढ़ाई वाला अनारकली सूटचुनें क्योंकि इस तरह के अनारकली सूट ब्राइड पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही सूट के साथ नेट का दुपट्टा कैरी करें। अनारकली सूट के साथ आप सिंपल डायमंड चोकर नेकलेस और ईयरिंग्स पेयर पहन सकती हैं। बात करें हेयरस्टाइल की तो आप खुले बाल रख सकती हैं।
फैशन टिप्स: अनारकली सूट कई तरह के होते हैं। क्योंकि आप नई नवेली दुल्हन हैं तो आपको एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट पहनना चाहिए। अनारकली सूट के साथ सिंपल मेकअप रखें। इसके साथ ही आपकोएम्ब्रॉयडरीवाले अनारकली के साथज्यादा हैवी दुपट्टा नहीं पहनना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे मांग टीका के ये डिज़ाइन
यह रस्म काफी इंट्रस्टिंग होती है। इस रस्म के दौरान एक बड़े बर्तन में दूध, गुलाब के फूल के पत्ते और अंगूठी डाल दी जाती है और फिर दूल्हा और दुल्हन को यह अंगूठी ढूंढनी पड़ती है और इसमें 3 राउंड होते हैं, जो ज्यादा बार अगूंठी ढूंढता है, वह विजेता होता है और कहा जाता है कि घर में उसी की चलती है।
इस रस्म के दौरान आप सुनहरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं और इसे मोती से बने चोकरपीस के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह का सिंपल साड़ी लुक इस रस्म के लिए एकदम बेस्ट है। साथ ही सिंपल साड़ी में आप एकदम कंफर्टेबल भी रहेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए फ्रेंच बन बनाएं हल्का सा शिमरी मेकअप करें।
फैशन टिप्स: लाइट कलर की साड़ी पहनें। इसके साथ ही हाव स्लीव्स का ब्लाउज कैरी करें। आपको सिंपल साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं करनी चाहिए। इससे आपका लुक खराब दिख सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram.com, ndtvimg.com, southindiafashion.co & getethnic.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।