'काली तेरी चोटी है परांदा तेरा लाल नी', ये वाला गाना आपने सुना ही होगा। पहले के समय में बालों की सजावट के लिए फूलों के बाद परांदा ही एक विकल्प होता था। मगर अब वक्त बदल चुका है। बालों की खूबसूरती के लिए और उन्हें आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जब बात पारंपरिक और ट्रेंडी हेयरस्टाइल की हो, तो चोटी को अलग-अलग तरीकों से सजाने का चलन आजकल देखा जा रहा है। खासतौर पर मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल से सजी चोटी का क्रेज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। यह न केवल शादी-ब्याह और फेस्टिव मौकों पर खूबसूरत लुक देती है, बल्कि इसे कैज़ुअल लुक में भी स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप भी अपने बालों को खास लुक देना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन ब्रेड एक्सेसरीज के डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपकी चोटी को एकदम रॉयल और क्लासी लुक देंगे।
मोतियों की लड़ी से सजी चोटी:
मोतियों का आकर्षण कभी भी कम नहीं होता। सफेद, गोल और चमकदार मोतियों से सजी चोटी किसी भी हेयरस्टाइल को ग्रेसफुल बना देती है। मोतियों की एक्सेसरीज कई तरह से इस्तेमाल की जा सकती हैं
सिंपल मोती लड़ी चोटी: यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन है, जो अपनी चोटी को एलिगेंट और ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं। इसमें चोटी के साथ एक पतली मोतियों की लड़ी को लपेटकर सजाया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-Saree Hair Accessories: खाली-खाली लगती हैं चोटी या जूड़ा तो ट्राई ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज
हैवी पर्ल वेव चोटी: इस स्टाइल में बालों को फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल स्टाइल में गूंथकर बीच-बीच में मोतियों की लड़ी को सेट किया जाता है, जिससे एक वेवी और रॉयल लुक मिलता है।
ब्राइडल पर्ल चोटी: शादी के लिए मोतियों से सजी चोटी एक बेहतरीन विकल्प होती है। इसमें चोटी के साथ गोल्डन या सिल्वर पर्ल बीड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो हेवी ज्वेलरी और ट्रेडिशनल अटायर के साथ परफेक्ट लुक देती है।
झूमर स्टाइल मोती एक्सेसरीज: इस स्टाइल में चोटी के दोनों ओर झूमर जैसी मोतियों की लड़ी लगाई जाती है, जो जूड़े के साथ भी बेहतरीन दिखती है।
इसे जरूर पढ़ें-Paranda Designs: लंबी गुथी हुई चोटी को इन खूबसूरत परांदों से सजाएं और रक्षाबंधन पर परफेक्ट एथनिक लुक पाएं
फूलों की बेल से बनी ब्रेड एक्सेसरीज़:
फूलों से बनी हेयर एक्सेसरीज का क्रेज हमेशा से रहा है। खासकर भारतीय शादियों और फेस्टिव मौकों पर महिलाएं गजरा और फूलों की बेल से अपने बालों को सजाना पसंद करती हैं। आजकल फूलों की बेल को खास डिजाइन में तैयार कर चोटी को सजाने का ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है।
गजरा स्टाइल ब्रेड: यह स्टाइल खासकर दुल्हनों के लिए बहुत पसंद किया जाता है। इसमें मोगरा, गुलाब, ऑर्किड या जैस्मिन के फूलों की बेल को चोटी के चारों ओर लपेटा जाता है, जिससे पारंपरिक और खूबसूरत लुक मिलता है।
रोज पिंक फ्लोरल बेल: इस एक्सेसरी में छोटे-छोटे गुलाबी रंग के गुलाबों की बेल को चोटी के साथ सेट किया जाता है, जिससे एक रोमांटिक और फ्रेश लुक मिलता है।
मल्टीकलर फ्लावर ब्रेड: अगर आप अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो मल्टीकलर फूलों की बेल से सजी चोटी ट्राई कर सकती हैं। यह हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन्स के लिए परफेक्ट होती है।
लीफ और फ्लावर एक्सेसरी: यह चोटी डिजाइन बहुत ट्रेंडी है, जिसमें हरी पत्तियों और छोटे फूलों की बेल को मिलाकर एक नैचुरल और एस्थेटिक हेयरस्टाइल क्रिएट किया जाता है।
अगर आप अपने हेयरस्टाइल को यूनिक और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल से सजी ब्रेड एक्सेसरीज बेस्ट ऑप्शन हैं। यह न सिर्फ आपकी चोटी को रॉयल और ग्रेसफुल लुक देती हैं, बल्कि आपको एक अलग पहचान भी दिलाती हैं। चाहे शादी हो, त्यौहार हो या फिर कोई स्पेशल ओकेजन, ये एक्सेसरीज हर लुक को शानदार बना देती हैं। तो देर किस बात की? इन खूबसूरत डिजाइंस को आजमाएं और अपने हेयरस्टाइल को स्टाइलिश टच दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों