किसी भी लुक को खास बनाने के लिए सही डिजाइन के कपड़ों के साथ-साथ इनकी स्टाइलिंग भी सही तरीके से की जानी बेहद जरूरी होती है। स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें केवल ज्वेलरी लुक ही नहीं आता है, बल्कि इसमें हेयर लुक और इन्हें स्टाइल करने के लिए हेयर एक्सेसरीज का रोल अहम होता है।
आजकल हेयर स्टाइल्स में ब्रेड हेयर स्टाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं चोटी को खास लुक देने के लिए कुछ ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज। साथ ही, बताएंगे इन हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
ताजे फूलों से बेहतर और क्या हो सकता है। वहीं इसके लिए आप इस तरह के गजरे या फूलों की लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खासकर जुड़ा स्टाइल चोटी के साथ में बेस्ट लुक देने में मदद करेगा। बता दें कि इस तरह हेयर स्टाइल्स ज्यादातर साउथ इंडियन लुक में किए जाते हैं। वहीं आप चाहे तो ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज को चोटी की लेंथ में लगाने की जगह पर गजरे को चोटी पर लपेट भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Braid Hair Style: 5 मिनट में बनने वाले ये ब्रेड हेयर स्टाइल आपके फेस्टिव लुक में डालेंगे जान
ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाना चाहते हैं तो आप झालर वाले इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स और हैवी लुक वाली ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज आपके सिंपल से लुक को बिना कुछ करें हैवी और स्टाइलिश लुक देने का काम करेगी। आप चाहे तो पुराने इयररिंग्स की मदद से खुद भी इस तरह की ब्रेड हेयर एक्सेसरी को घर में बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पतले बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
अगर आप हैवी डिजाइन की हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह से पर्ल चैन वाली हेयर एक्सेसरी को बालों में पिन-अप कर सकती हैं। इसमें आपको चैन के बीच में चौड़े और बड़े साइज के स्टोन वाले ब्रोच भी लगे हुए मिल जाएंगे। इन ब्रोच को पेंडेंट भी कहा जा सकता है। खासकर बालों की लेंथ को लम्बा दिखाने के लिए इस तरह की हेयर एक्सेसरी बेस्ट रहेगी।
अगर आपको ये हेयर एक्सेसरीज पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।