Paris Fashion Week : पावर ड्रेसिंग करने के लिए आप भी कर सकती हैं सोनम कपूर के इस ऑल ब्लैक लुक को सस्ते में कॉपी

Paris Fashion Week में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। इस ब्लैक आउटफिट को फैशन कंपनी डिओर द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीँ सोनम कपूर के लुक को उनकी बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया है।
image

Paris Fashion Week : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में पेरिस फैशन वीक पहुंची। यहां पर वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। वहीं इस ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और इस वजह से इस समय उनका ब्लैक लुक चर्चा में बना हुआ है।

ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल

सोनम ने जो ब्लैक रंग का आउटफिट पहना है वो ब्लैक ट्रेंच कोट है और आउटफिट के कंधे पर फ्लोरल पैटर्न की एम्ब्रॉयडरी की गई है साथ ही एक बड़ी स्कर्ट और स्ट्रक्चर्ड कोर्सेट भी है। यह आउटफिट फुल स्लीव में है और एक्ट्रेस ने चेन डिटेल्स वाले बोल्ड कॉम्बैट बूट्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है।

इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है साथ ही में मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाया है।

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

इसे भी पढ़ें-Celebrity Style: हिना खान के स्टाइलिश सूट लुक से लेकर करीना कपूर की बनारसी साड़ी गाउन तक, इन एक्ट्रेसेस के लुक्स आए फैंस को पसंद

यह आउटफिट को फैशन कंपनी डिओर द्वारा डिजाइन किया गया है। सोनम कपूर के लुक को उनकी बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया। वहीं सोनम ने आम्रपाली ज्वेल्स से चांदी के इयर-कफ, झुमके और सेप्टम रिंग पहने थे।

सोनम के इस ब्लैक लुक को सस्ते में करें रेक्रिय्र्ट

एक्ट्रेस के लुक को भी सस्ते में रेक्रिय्र्ट कर सकती हैं। इससे मिलता-जुलता आउटफिट आपको आसानी से मिल जाएगा साथ ही डिज़ाइनर की मदद से आप इसे बनवा सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप बूट्स पहन सकती हैं साथ ही चेन टाइप इयरिंग्स आप इस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आप प्लस साइज़ हैं तो ये आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस आउटफिट को आप किसी पार्टी या इवेंट में स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -Ghagra Choli Facts: घाघरे के साथ पहनी जाने वाली चोली होती है खास, इससे जुड़े और भी हैं रोचक तथ्‍य

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Instagram/sonam kapoor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP