पलक तिवारी के वेस्टर्न लुक को करें रीक्रिएट, दिखेंगी ग्लैमरस

एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखने के लिए आप भी पलक तिवारी के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

पलक तिवारी आजकल काफी ट्रेंड कर रही हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके लुक्स को भी काफी पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो हर आउटफिट में अच्छी लगती हैं। जब बी वो सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करती हैं, तो इससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है। आप भी चाहें तो इनके वेस्टर्न लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप इनकी तरह से खूबसूरत दिखाई देंगी।

ब्लैक कलर ड्रेस लुक

आप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है। ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ब्लैक कलर की ड्रेस को बेल्ट और एक्सेसरीज के साथ वियर करना है। इसके साथ आप ब्लैक हील्स और पर्स के साथ स्टाइल करें। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

पलक तिवारी का गाउन लुक

लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें उन्होंने बॉडीकोन वाले गाउन को स्टाइल किया है। इसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप भी इस तरह के गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। आप इसके साथ किसी और कलर को चूज कर सकती हैं। इसके बाद मेकअप लुक को हैवी और हेयर स्टाइल को सिंपल रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मैक्सी ड्रेस में दिखना है ब्यूटीफुल तो टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के इन लुक्स से लें आईडियाज

पर्पल कलर ड्रेस लुक

सुंदर दिखने के लिए आप पलक तिवारी के इस ड्रेस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप अच्छी नजर आएंगी। इस तस्वीर में उन्होंने पर्पल कलर के ड्रेस को स्टाइल किया है। इसमें फ्लावर डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में मिल जाएंगी। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी के वार्डरोब से लें शार्ट ड्रेस लुक आईडियाज

पलक तिवारी के ऐसे और भी लुक हैं, जिन्हें आप रीक्रिएट कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी खूबसूरत दिखाई देगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएगी। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP