पलक मुच्‍छल के वेडिंग रिसेप्शन लुक से आप भी ले सकती हैं टिप्‍स और कर सकती हैं इसे रीक्रिएट, जानें कैसे

वैसे तो रेड कलर काफी रॉयल लुक देता है, लेकिन आजकल शादी के जोड़े के लिए पेस्टल और न्यूड शेड को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

palak muchhal wedding look in hindi

अपनी शादी के दिन के लिए आप और हम जैसी लड़कियां बहुत सी तरह की तैयारियां करती हैं। ब्राइडल लहंगे से लेकर परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट तक हम लगभग सभी चीजें अप-टू-डेट ही चुनना पसंद करते हैं। बात अगर बॉलीवुड सेलेब की शादियों की करें तो आजकल हर दूसरे दिन किसी न किसी की वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर नजर आ रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल की शादी म्यूजिक कंपोजर मिथुन के साथ हुई है, जिसकी वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। वहीं फैंस को इनकी ये जोड़ी बेहद पसंद आई।

बता दें कि पलक वेडिंग रिसेप्शन के उस लाल जोड़े में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। अगर आप भी पलक के लुक से इंस्पायर हो रही हैं और इसे रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से पलक के वेडिंग रिसेप्शन लुक को अपने लिए चुन सकती हैं और अपनी शादी के दिन को यादगार बना सकती हैं।

ऑउटफिट

palak muchhal

बात अगर ऑउटफिट की करें तो पलक ने लाल रंग के लहंगे को कैरी किया है। पलक के इस लहंगे में हैवी जरी वर्क का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि वैसे तो ये एक डिजाइनर लहंगा है, लेकिन इस तरीके के वर्क वाले लहंगे आपको करीब 20000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक के बीच बेहद आसानी से मिल जाएंगे। इस लाल रंग के लहंगे के साथ जरी वर्क वाले लाल हैवी दुपट्टे को कैरी किया है। लुक में दो दुपट्टों को कैरी किया गया है, जिसमें सिर के ऊपर का दुपट्टा दूसरे के मुकाबले थोड़ा लाइट है। आप चाहे तो जरी वर्क में और कई तरह के पैटर्न चुन सकती हैं।

HZ Tip : आप चाहे तो दोनों दुपट्टे को अलग-अलग कलर का चुन सकती हैं, लेकिन इसके लिए आप अपनी ऑउटफिट के कलर कंट्रास्ट को पहले समझ लें।इसे भी पढ़ें :Celeb Wedding Looks : सगाई से लेकर शादी के रिसेप्शन तक के लुक्स के लिए ऋचा चड्ढा से लें इंस्पिरेशन

ज्वेलरी

palak and mithoon wedding

पलक ने लाल रंग के लहंगे के साथ कुंदन वर्क में स्टोन वाली हैवी ज्वेलरी को कैरी किया है। बता दें कि इस लुक में पलक ने डबल नेकलेस को चुना है, जिसमें गले के साथ लगा नेकलेस पहना हुआ है और लंबी चैन को चुना है। साथ ही नथनी को स्किप करते हुए माथे के लिए बड़े साइज वाले मांगटीके को स्टाइल किया गया है। इयररिंग्स के लिए भी मैचिंग कुंदन स्टोन को चुना है। अगर आपकी वेडिंग ऑउटफिट भी रेड है तो आप इस तरह की कुंदन वर्क में स्टोन वाली ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

HZ Tip : आप अगर चाहे तो ग्रीन कलर के स्टोन वर्क को भी चुन सकती हैं। साथ ही अगर आपका चेहरा गोल है तो आप मांग टीके की जगह माथा पट्टी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

हेयर स्टाइल

wedding look palak muchhal

जहां दुल्हनें हेयर स्टाइल के लिए ब्रैड और बन को चुनती हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स आजकल ओपन हेयर स्टाइल को अपने वेडिंग लुक में शामिल करती नजर आ रही हैं। पलक ने भी ब्राइडल हेयर स्टाइल के लिए बन हेयर स्टाइल को न चुनते हुए, अपने नेचुरल कर्ल्स को ही चुना है। बता दें कि पलक का ये लुक इनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें ताकि हेयर लुक बाउंसी नजर आए।

HZ Tip : अगर आप भी कुछ यूनिक और ट्रेंडी हेयर स्टाइल तलाश रही हैं तो इस तरीके से अपने नार्मल हेयर को ही तरह-तरह से कर्ल्स या स्ट्रेट करवा सकती हैं या पफ बना कर बाकि बचे बालों को ऐसे ही ओपन रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

मेकअप

wedding couple mithoon and palak

पलक ने मेकअप के लिए बेहद सिंपल और लाइट मेकअप को चुना है। क्योंकि पलक का स्किन टोन फेयर है इसलिए ये लुक उनपर बेहद खिलकर नजर आ रहा है, लेकिन अगर आपका स्किन टोन मीडियम या डस्की है तो आप मेकअप के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही कलर को चुनें। बता दें कि अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो आप न्यूड कलर की जगह वार्म टोन के शेड्स को चुनें ताकि आपका लुक खूबसूरती के साथ हाइलाइट हो पाएं। वहीं अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो आप आई मेकअप के लिए ग्लित्तेरी ब्राउन आई मेकअप को चुनें और लिप्स के लिए रेड कलर या किसी भी लाइट शेड को चुनें। लुक को फाइनल टच देने के लिए आप अपने चेहरे के हिसाब से छोटी या बड़ी बिंदी को चुनें।

HZ Tip : बता दें कि रेड कलर की वेडिंग ऑउटफिट के साथ आई मेकअप के लिए ब्राउन कलर का मैच बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है, साथ ही लिप्स के लिए बोल्ड रेड या रूबी रेड कलर को चुनें।

इसी के साथ अगर आपको सिंगर पलक मुच्छल का वेडिंग लुक पसंद आया हो तो आप कमेंट कर जरूर बताए।साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram, Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP