Suit Fashion: पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज के सलवार-सूट लुक्स हैं कमाल, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

सूट को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है और लेटेस्ट फैशन को जानना जरूरी होता है।

iqra aziz salwar suit design

सूट को हम किसी पार्टी या फंक्शन में भी पहनते हैं। हालांकि, इसके लिए हमें मार्केट में कई फैंसी ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं रेडीमेड कपड़ों के जमाने में आज भी हम अपनी मर्जी से सूट को सिलवाना पसंद करते हैं।

स्टाइलिश दिखने के लिए हम सबसे ज्यादा सेलेब्रिटीज के लुक्स से प्रभावित होते हैं। आजकल के बारे में बात करें तो पाकिस्तानी स्टाइल के सलवार-सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस इकरा अजीज के स्टाइलिश सलवार-कमीज लुक्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट डिजाइन

लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरीके के लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट आपके लुक में जान डालने का काम कर सकते हैं। इस रेड कलर सूट को डिजाइनर असीम जोफा ने डिजाइन किया है। इस तरीके के सूट का फैब्रिक आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को चुनें।

इसे भी पढ़ें : Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट डिजाइन

सटल कलर कॉम्बिनेशन के साथ पर्ल वर्क आजकल काफी चलन में है। यह सूट डिजाइनर ब्रांड कलमकार द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के लूज शरारा सूट आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में रेडीमेड मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप वर्क वाले दुपट्टे को कैरी करें।इसे भी पढ़ें :Suit Designs 2024: चौड़े घेरे के इन सलवार-सूट में आप भी दिखेंगी स्टाइलिश, देखें इनके लेटेस्ट डिजाइंस

हैवी कढ़ाई वर्क सूट डिजाइन

iqra aziz sharara

कढ़ाई वर्क कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। वहीं इस तरीके के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। वहीं यह सूट डिजाइनर असीम जोफा द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के सूट डिजाइन साथ आप बालों के लिए मेसी ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज के सलवार-सूट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP