Suit Designs 2024: चौड़े घेरे के इन सलवार-सूट में आप भी दिखेंगी स्टाइलिश, देखें इनके लेटेस्ट डिजाइंस

स्टाइलिश दिखने के लिए आप किसी भी आउटफिट को अपनी बॉडी शेप के अनुसार कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स पर एक नजर जरूर डालें।

broad ghera suit design

रोजाना के लिए हम सलवार-सूट तो पहनते ही हैं, लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए हम सिंपल सलवार-सूट को भी टेलर की मदद लेकर कई तरह से कस्टमाइज करवाना पसंद करते हैं। हालांकि, इनमें आपको रेडीमेड में भी काफी ऑप्शन देखने को आसानी से मिल जाएंगे।

किसी शादी व फंक्शन में जाने के लिए हम ज्यादातर फैंसी वर्क वाले सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं। आजकल मार्केट में चौड़े घेर वाले सलवार-सूट को पहनना काफी पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं चौड़े घेर वाले सूट के कुछ नए डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

शरारा के साथ चौड़े घेरे वाला सूट

heavy sharara suit

आजकल लाइट और सटल कलर कॉम्बिनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है। इस हैवी वर्क वाले कलरफुल सूट सायरा शकीरा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के मिलते-जुलते सूट आपको मर्क्लेट में लगभग 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें : Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

प्लाजो पैन्ट्स के साथ लॉन्ग सूट

long suit with palazzo

आजकल प्लाजो पैन्ट्स काफी चलन में है। वहीं यह चौड़े घेरे वाला लूज सूट देखने में काफी स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है। इसे डिजाइनर मरियम हुसैन द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह में आपको लेस वर्क और वेलवेट फैब्रिक में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

चौड़े घेरे वाली शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट

pakistani styles short kurti sharara suit

हैवी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़े घेरे वाले शॉर्ट सूट को चुन सकती हैं। इस कलीदार शरारा लुक को डिजाइनर नक्षी क्लोदिंग स्टोर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आपको मार्केट में रेडीमेड मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप हैवी चैन वाली झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

अगर आपको चौड़े घेरे वाले ये सूट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram/ Hania Aamir, Sana Javed, Sonam Bajwa

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP