ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर कुछ ऐसे डिजाइन वाले कपड़ों को खरीदते हैं, जिसके साथ हम अच्छी ज्वेलरी को पेयर कर सके। लेकिन ब्लैक ड्रेस के साथ ऐसा कुछ नहीं है। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड एक्सेसरीज भी अच्छी लगती है। इसलिए आप इसके बैंगल्स को आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाले बैंगल्स को आप वियर कर सकती हैं। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे।
घुंघरु डिजाइन वाले बैंगल्स
आप हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घुंघरू डिजाइन वाले बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स हाथों में पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे आपके हाथों की सुंदरता दोगुनी हो जाती है। इसमें आपको पूरी बैंगल्स में घुंघरु मिलेंगे। इससे आपके हाथ भरे-भरे नजर आएंगे। साथ ही, ब्लैक कलर आउटफिट में आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इसे आप आगे किसी और आउटफिट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।
जाली डिजाइन वाले बैंगल्स
आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जाली डिजाइन वाले बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के बैंगल्स पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको जाली वाला पैटर्न डिजाइन मिलेगा। इसके आसपास प्लेन डिजाइन की चूड़ियां लगाएं। इसके बाद कड़े लगाएं। इससे आपका चूड़ी सेट पूरा हो जाएगा। साथ ही, आपके हाथ भी अच्छे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Red-Yellow Chudi Sets: शादी के बाद लाल-पीली चूड़ियां पहनने की होती है परंपरा, देखें खूबसूरत सेट डिजाइंस
स्टोन वर्क वाली बैंगल्स
अगर आप ब्लैक कलर एथनिक आउटफिट स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ आप स्टोन वर्क वाली बैंगल्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की बैंगल्स को पहनने के बाद आपके हाथ सुंदर लगेंगे। इसमें आपको चारों तरफ स्टोन वर्क मिलेगा। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे। इससे आपके हाथ अच्छे लगेंगे। साथ ही, आपको अलग डिजाइन ऑप्शन के बैंगल्स अपनी कलेक्शन में ऐड करने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें:Bangle Designs: छोटे हाथों में सुंदर लगेंगी ये चूडियां, देखें डिजाइंस
इस बार अपनी ब्लैक ड्रेस के साथ इन बैंगल्स को वियर करें। इससे आपके हाथ भी अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे आपको डिफरेंट ऑप्शन ट्राई करने को मिलेगा। इसे आप आसानी से मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों