भारत में शादी के बाद चूड़ियां पहनने की परंपरा न केवल सांस्कृतिक महत्व रखती है, बल्कि यह एक नवविवाहित महिला की सुंदरता और वैवाहिक होने का प्रतीक भी है। खासतौर पर शादी के बाद कुछ लोक परंपराओं के तहत दुल्हन को लाल और पीली चूड़ियां पहनाई जाती हैं। यह शुभता और सौभाग्य का प्रतीक होती हैं। शादी के 1 या सवा महीने तक लाल और पीली कांच की चूडि़यां पहनने का रिवाज होता है। ऐसे में रोज एक तरह का चूड़ी सेट पहनना बोरिंग हो जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लाल-पीली चूड़ी के सोट दिखाएंगे, जो आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। तो चलिए कुछ ऐसे डिजांस देखें, जो आपको पसंद भी आएंगे और आपके हर तरह के एथिक आउटफिट को एक नया अंदाज भी देंगे।
अगर आप अपनी चूड़ियों में एक अनोखा और आकर्षक लुक चाहती हैं, तो किरकिरी वर्क वाले कड़ों के साथ लाल-पीली चूड़ियों का चयन करें। किरकिरी वर्क यानी छोटे-छोटे पत्थरों और मेटैलिक स्पार्कल से सजे ये कड़े आपके चूड़ी सेट को एक रॉयल लुक देते हैं। इन कड़ों को साधारण लाल और पीली चूड़ियों के साथ मिक्स करें और इसे सिल्क साड़ी या लहंगे के साथ पेयर करें। यह डिजाइन आपको पारंपरिक के साथ-साथ क्लासी लुक देगा।
जड़ाऊ कड़े हमेशा से ही भारतीय गहनों का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इन कड़ों की खास बात यह है कि ये मोती, कुंदन और रत्नों से जड़े होते हैं, जो इन्हें बेहद आकर्षक बनाते हैं। जब इन्हें लाल और पीली चूड़ियों के साथ जोड़ा जाता है, तो यह सेट नई दुल्हन के हाथों को बेहद खूबसूरत बनाता है। यह डिजाइन खासतौर पर शादी के बाद होने वाले पारिवारिक आयोजनों या तीज-त्योहारों के लिए परफेक्ट है। चौड़े जड़ाऊ कड़े आपको एक बेहतरीन लुक देते हैं।
रेड स्टोन वर्क वाले कड़े आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन कड़ों पर चमकदार लाल रंग के पत्थर जड़े होते हैं, जो लाल-पीली चूड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस सेट को खासतौर पर दुल्हन की शादी के बाद की पहली दिवाली, करवाचौथ या अन्य शुभ अवसरों के लिए डिजाइन किया गया है। रेड स्टोन कड़े हल्के वजन में भी उपलब्ध हैं, जो इन्हें लंबे समय तक पहनने में आरामदायक बनाते हैं।
डबल शेड रेशम वर्क आज की मॉडर्न दुल्हनों की पहली पसंद बनता जा रहा है। लाल और पीले रंग के रेशमी धागों से तैयार ये कड़े बेहद आकर्षक और स्टाइलिश दिखते हैं। इनमें हल्का सा गोल्डन या सिल्वर टच दिया जाता है, जो इन्हें और भी एलिगेंट बनाता है। इस डिजाइन को आप हल्की साड़ियों, सलवार कमीज़ या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। यह सेट आपको एक ट्रेडिशनल लेकिन फ्यूजन लुक देता है।
फ्लोरल मोटिफ डिजाइन का फैशन कभी आउट नहीं होता। अगर आप चूड़ियों में हल्के और आकर्षक पैटर्न चाहती हैं, तो फ्लोरल मोटिफ वाले लाल-पीली चूड़ी सेट को चुनें। ये चूड़ियां हल्की होती हैं और इन्हें किसी भी मौके पर आसानी से पहना जा सकता है। साथ ही, ये हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगती हैं, चाहे वह साड़ी हो, लहंगा हो, या इंडो-वेस्टर्न गाउन।
गोल्डन ब्रोकेड वर्क हमेशा से ही भारतीय फैशन का हिस्सा रहा है। जब इसे कड़ों में इस्तेमाल किया जाता है, तो यह डिज़ाइन और भी भव्य लगता है। इन कड़ों को लाल और पीली चूड़ियों के साथ पहनें। इस सेट को आप शादी के रिसेप्शन या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए पहन सकती हैं। यह डिज़ाइन आपको एक ग्लैमरस और पारंपरिक लुक देगा।
लाल-पीली चूड़ियां न केवल ट्रेडिशन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि यह आपकी शादीशुदा जिंदगी के शुभ संकेत का प्रतीक भी हैं। सही डिजाइंस और स्टाइल का चयन करके आप इन चूड़ियों को और भी खास बना सकती हैं। ऊपर दिए गए डिजाइंस से प्रेरणा लें और अपने लिए परफेक्ट चूड़ी सेट चुनें, जो आपकी खूबसूरती और परंपरा दोनों को और निखारे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।