कभी कभी बॉलीवुड स्टार्स ओवर मेकअप कर लेते हैं और कभी कभी नो मेकअप भी उनपर सूट नहीं होता, ऐसा ही कुछ हुआ इस सप्ताह बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के साथ भी, देखिये पूरी लिस्ट-
डायना पेंटी
विधि वाधवानी के इस व्हाईट पैंट्स और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ डायना ने मैचिंग जैकेट कैरी किया है। ट्रांसपरेंट हील्स के साथ सिंपल मेकअप, अगर उनके इस लुक के साथ एक कलर कॉन्ट्रास्ट में होता तो काफी अच्छा लगता। हेयर्स और मेकअप के साथ भी एक्सपरिमेंट किया जा सकता था।
अनुष्का शर्मा
ऑल ब्लैक अवतार अच्छा होता है मगर अनुष्का ने इसे सही से स्टाइल नहीं किया है। ज़रा का बो नैक स्टाइल के टॉप को अनुष्का ने श्वेता कपूर के ब्रैंड 431-88 के स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। लॉन्ग पेंसिल स्कर्ट पर स्ट्रिप स्टाइल में शिमर डिज़ाइन है और लेदर इस स्कर्ट का बेस है। इसके साथ व्हाईट प्लेन टॉप ज्यादा अच्छा लगता। मिडल पार्टेड हेयर्स के साथ भी अनुष्का कुछ नया कर सकती थीं। हालाँकि Alexandre Birman की सैंडल्स काफी अच्छी लग रही हैं।
काजोल
इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म हेलिकॉप्टर के प्रमोशन में बिजी रहीं काजोल का यह लुक भी हमें कुछ ख़ास नहीं लगा। ब्लू रंग की इस ड्रेस को काजोल ने सिल्वर मिरर नैक पीस के साथ कैरी किया है जो इस ड्रेस के साथ बिलकुल सूट नहीं हो रहा। ब्राउन Wedges हील्स वाली सैंडल भी इस लुक के साथ अच्छी नहीं लग रही।
अदिति राव हैदरी
आपने चाहे जितने भी अच्छे और स्टाइलिश कपड़े पहने हों मगर आपके मेकअप और हेयर्स अच्छे नहीं है तो आपको पूरा लुक ख़राब हो जाता है और ऐसा ही हुआ अदिति राव हैदरी के साथ। अदिति हाल ही में एक फोटोशूट के लिए सनम रतंसी ने अदिति को स्टाइल किया है। गौरव गुप्ता के रेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप तो अदिति पर अच्छा लग रहा है मगर, Elton JFernandez द्वारा किया गया अदिति का मेकअप बहुत ही लाउड है।
स्वरा भास्कर
मसाबा गुप्ता के डिज़ाइनर कलेक्शन से स्वरा ने चुनी ते ख़ूबसूरत ब्लैक और गोल्डन साड़ी जिसका वी नैक ब्लाउज़ भी काफ़ी अच्छा लग रहा है। लेकिन आम्रपाली की नैक फ़िट जवेलरी इस लुक के साथ अछी नहीं लग रही। पिंक आय मेकप और पिंक लिप्स्टिक भी स्वरा के इस लुक को worst बना रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी
वैसे तो शिल्पा पर हर तरह के आउटफ़िट अच्छे लगते हैं मगर यह चीता प्रिंटेड आउटफ़िट उनपर कुछ ख़ास नहीं लग रहा। ध्रुव कपूर के इस आउटफ़िट को शिल्पा ने L.K.Bennett के शूज़ के साथ कैरी किया है जो चीता प्रिंटेड ही है। ऊपर से लेकर नीचे तक चीता प्रिंटेड हमें कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं कर पाया है।
कोंकणा सेन
नो मेकअप लुक को भी अभिनेत्रियाँ अच्छी तरह कैरी करती हैं मगर, यह काम कोंकणा नहीं कर पाई। ब्लू साटन के शर्ट के साथ लूज़ फेडेड डेनिम और इसके साथ लेदर बेल्ट का यह कॉम्बिनेशन बेहद अजीब है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों