अप-टू-डेट हम सभी दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन वार्डरॉब में तरह-तरह के बदलाव करते रहते है। ऐसा करने से हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो भी कर पाते हैं। शादी का दिन हम सबके लिए खास होता है और इससे जुड़े सभी फंक्शन भी अपना-अपना महत्त्व रखते हैं। वहीं इन सभी फंक्शन को यादगार बनाने के लिए आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाना हम और आप काफी पसंद करते हैं, लेकिन इन फोटोशूट में किस तरह के ऑउटफिट या ड्रेस हमें पहननी चाहिए?
इस बात को लेकर हम कई बार हम काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और जल्दबाजी में बिना सोचे-समझे स्टाइलिंग कर लेते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ऑउटफिट जिन्हें आप अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।
शॉर्ट ड्रेस
इस तरह की मिलती-जुलती शॉर्ट ड्रेस आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं।(शरारा सेट के नए डिजाइन)
HZ Tip : इस तरह की ड्रेस के साथ मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुनें या बेहद सटल ही रखें। इसके अलावा आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप केवल स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक
साटन साड़ी
आजकल बॉलीवुड लुक प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप भी इस तरह का लुक कैरी करना चाहती हैं तो साटन साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। वहीं अगर आप साटन के अलावा किसी और फैब्रिक से बनी साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो शिफॉन साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज को कैरी करें। इसके अलावा आप बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल
गाउन
प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए प्लेन टेल गाउन को कैरी करना काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के आपको रफल, प्लेन,वेलवेट और भी कई अन्य तरह के गाउन पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे। खासकर लंबी टेल को गाउन के साथ लगवाना पसंद किया जाता है। ऐसा लुक काफी रॉयल भी नजर आता है। इस तरह का गाउन आपको रेडीमेड करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)
HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ आप हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं और उसे क्राउन स्टाइल हेयर बैंड के साथ सजाकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ऑउटफिट के ये डिजाइंस और आइडियाज पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों