ऑर्गेंजा लहंगा बना लेटेस्ट ट्रेंड, शादी के फंक्शन के लिए ऐसे करें ट्राई

लहंगे के पैटर्न और डिजाइन को चुनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी शेप को समझना जरूरी होता है।

latest organza lehenga design hindi

आजकल लहंगे के कई तरह की वैरायटी आपको मार्केट में नजर आ जाएगी। अधिकतर हर शादी व फंक्शन के लिए हम और आप तरह- तरह के लहंगे स्टाइल करती हैं। वहीं आजकल रोजाना फैशन ट्रेंड्स बदल रहे हैं, जिसमें ऑर्गेंजा फैब्रिक को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि आजकल इसे शादी के फंक्शन में आजकल पहनना हम और आप काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही ये काफी यूनीक भी लगता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ऑर्गेंजा लहंगे के नए और ट्रेंडी डिजाइंस, जिन्हें आप कर सकती हैं इस वेडिंग सीजन के लिए ट्राई। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगा

printed organza lehenga

बता दें कि इस तरह का लहंगा आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरीके का लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा। साथ ही आप चाहे तो चोकर सेट को कैरी कर सकती हैं और बालों के लिए मेसी बन या ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।(सूट के लेटेस्ट डिजाइन)

HZ Tip : आप चाहे तो गोटा-पट्टी ब्लाउज के गले में लगवा कर इसे हैवी लुक दे सकती हैं। इसके अलावा आप ब्लाउज के लिए बैकलेस ब्लाउज भी चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :शॉर्ट कुर्ती शरारा सेट बना लेटेस्ट ट्रेंड, ऐसे करें स्टाइल

प्लेन ऑर्गेंजा लहंगा

plain organza lehenga

अगर आप प्लेन और सिंपल स्टाइल के ऑउटफिट पसंद करती हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसके साथ आप प्रिंटेड या नेट का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे लहंगे को आप अपनी मम्मी की रखी पुरानी साड़ी को कस्टमाइज करके भी खुद डिजाइन कर सकती हैं।

HZ Tip : ऐसे प्लेन ऑउटफिट के साथ आप हैवी ज्वेलरी को कैरी करें। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल ही चुनें। वहीं मेकअप के लिए आप ड्युई बेस के साथ ग्लॉसी लिप्स कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

डबल शेड ऑर्गेंजा लहंगा

dual shade organza lehenga

आजकल इस तरह के दो कलर वाले ऑउटफिट को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ऐसा मिलता-जुलता लहंगा आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। साथ ही ये डिजाइन हर बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करता है।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ब्लाउज के लिए ऑफ शोल्डर नेक डिजाइन चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी ब्रैड हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये लेटेस्ट ऑर्गेंजा लहंगे, जिन्हें आप कर सकती हैं तरह तरह से स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : perniaspopupshop, lavanyathelabel, azafashions

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP