क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को किसी सुंदर सी ड्रेस में देखा हो और आपका मन भी अपने बर्थडे या अन्य पार्टी में ऐसा ही कुछ पहनने का किया हो। हममें से अधिकतर लोगों का ज्यादातर समय इंस्टाग्राम में अपने फेवरेट एक्ट्रेस की फीड को देखकर गुजरता है। उन्होंने क्या पहना है और कैसे स्टाइलिंग की है, हम देखते हैं और वैसे ही स्टाइलिंग करने की कोशिश करते हैं।
मगर उनके ड्रेसेस डिजाइनर होते हैं और बहुत महंगे भी, जिन्हें हम जैसे आम लोगों के लिए खरीद पाना मुश्किल है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं कि आप बिल्कुल अपने सेलिब्रिटी की तरह लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।
आप कैटरीना कैफ की इस तरह की ड्रेस को अपनी नेक्स्ट पार्टी में पहने सकती हैं। कैसे? ऑनलाइन आप ऐसे बॉडीकॉन ड्रेस को ढूंढ सकती हैं, यह मिंत्रा, अजियो, अमेजन जैसी साइट में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप ट्रांसपेरेंट हील्स और गोल्ड हूप ईयरिंग्स पहन सकती हैं। अगर आप अपनी पसंद का रंग चुनना चाहें, तो कोई भी कलर अपने टाइप के हिसाब से चुनें और इसे पहन कर अपनी पार्टी में जलवा बिखेरें।
कृति खरबंदा इस कैजुअल लुक में गॉर्जियस लग रही हैं। अगर आप अपनी बर्थडे पार्टी में ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं, तो आप इस लुक को भी मिनिमम खर्चे में स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने पास मौजूद व्हाइट कलर के ब्रालेट को इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसके साथ ट्यूब टॉप भी अच्छा लगेगा। इसके साथ ही व्हाइट कलर की टी-शर्ट भी आप ले सकते हैं। आप ऑनलाइन ब्लू कलर की डेनिम खरीद सकती हैं। ऐसे डंगरी आजकल मार्केट में भी उपलब्ध हैं। इसके नीचे व्हाइट स्नीकर्स बेहद खूबसूरत लगेंगे। आप चाहें, तो इसके नीचे हील्स भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स को देखने के बाद आपको भी व्हाइट शर्ट से हो जाएगा प्यार
अगर आप बीच पार्टी के आयोजन का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो अनन्या पांडे का यह लुक कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल और प्रिटी सा लुक आपके दिन को और भी हसीन बना देगा। आप इस तरह की फ्लोरल ड्रेस को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। अगर आपके पास ऐसी कोई ड्रेस हो जिसमें फ्लोरल प्रिंट न हो तो भी कोई बात नहीं। इस बार अपनी बीच पार्टी के लिए आप इस तरह की फ्लोई ड्रेस चुनें।
इसे भी पढ़ें :अपनी पुरानी 'काली शर्ट' को इस तरह करें स्टाइल
आप कृति की तरह एक और लुक को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने पास पड़ी किसी भी जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप कृति की तरह व्हाइट क्रॉप टॉप पहने और उसके साथ अपने जैकेट को टीम-अप करें। इसके नीचे व्हाइट कलर की कारगो पैंट या ट्राउजर बेहद अच्छे लगेंगे। आप कृति की ही तरह स्लीक पोनीटेल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं और हूला हूप ईयरिंग्स और भी अच्छे लगेंगे।
हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और फैशन से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिदंगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।