Onam 2024 Saree Fashion: ओणम के मौके पर पहनें सफेद और गोल्डन कलर की ये खूबसूरत साड़ियां, देखें नए डिजाइंस

साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए आप इसकी ड्रेपिंग को कई तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें आपको कई सेलेब्रिटी लुक्स भी देखने को मिल जाएंगे।

golden saree design

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में कई तरह की साड़ियों के डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं ओणम का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर वैसे तो कसावु साड़ी को पहनना पसंद किया जाता है।

White Saree Design

इन साड़ी में वैसे तो गोल्डन और व्हाइट कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। तो आइए देखते हैं व्हाइट और गोल्डन साड़ी के कुछ खास डिजाइंस, जिन्हें आप ओणम के खास मौके पर पहन सकते हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-

बनारसी सिल्क साड़ी

banarasi silk saree ()

बनारसी सिल्क साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इसमें आपको कई तरह के वर्क देखने को मिल जाएंगे। इन साड़ियों के साथ में आप सिल्क का ही वर्क वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको टिश्यू फैब्रिक में भी कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक में कानों में आप हैवी गोल्डन झुमकी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

गोल्डन बॉर्डर डिजाइन साड़ी

golden border saree for onam

गोल्डन कलर को सबसे ज्यादा साड़ियों के लिए पसंद किया जाता है। इस तरह की खूबसूरत और सोबर सी साड़ी आपको मार्केट में 1,000 रुपये में मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ में आप मैरून लिपस्टिक को लगा सकती हैं। इस साड़ी में वर्क के तौर पर आपको पल्लू में खूबसूरत सा डिजाइन देखने को मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप हैवी डिजाइनर टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

मैरून बॉर्डर डिजाइन साड़ी

maroon golden border saree

मैरून और गोल्डन का कलर कॉम्बिनेशन देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करता है। इस तरह की सिंपल बॉर्डर वाली सारी ओणम के लिए बेस्ट हो सकती हैं। आप चाहें तो कमर पर बेल्ट लगाकर लुक को पूरा कर सकती हैं। बड़े साइज की बिंदी लगाकर लुक में जान डाल सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप बालों के लिए हेयर बन बनाकर गजरे को एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें।

अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra, ajio, ilovesarees

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP