Saree Designs : फेस्टिवल सीजन पर चाहती हैं रॉयल लुक तो ये ओम्ब्रे साड़ी करें स्टाइल, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

फेस्टिवल सीजन में अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप ये ओम्ब्रे साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। 

ombre saree designs for festival season

कई सारे खास मौकों पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। बाजार में आपको साड़ी कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएंगी। लेकिन, अगर आप रॉयल लुक चाहती है तो आप ओम्ब्रे साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी फेस्टिवल सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

ओम्ब्रे सेक्विन साड़ी

Ombre Sequin Saree

ओम्ब्रे में ये सेक्विन साड़ी फेस्टिवल सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस ओम्ब्रे साड़ी के बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है और यह येलो और ऑरेंज कलर में है। यह साड़ी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस साड़ी को कई सारे कलर ऑप्शन में भी खरीद सकती हैं।

इस तरह की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree For 40 Plus: 40 की उम्र में दिखना है तो स्टाइलिश रानी मुखर्जी की तरह स्टाइल करें साड़ी

ओम्ब्रे स्टोन वर्क साड़ी

Ombre stone work saree

ओम्ब्रे स्टोनवर्क साड़ी एलिगेंट लुक पाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस साड़ी में स्टोनवर्क किया हुआ है साथ ही ये वाइन कलर में है जिसमें आपका लुक रॉयल नजर आएगा। यह साड़ी आप फेस्टिवल सीजन में पहन सकती हैं साथ ही पार्टी में पहनने के लिए भी ये साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

इस खूबसूरत साड़ी को आप स्ट्रेप वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही इस साड़ी के साथ चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी

Ombre Chiffon Sarees

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी भी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी शिफॉन फैब्रिक में है और इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। यह ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये में मिल सकती हैं। इस साड़ी के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Cotton Saree for Office: ऑफिस के लिए बेस्ट हैं कॉटन की ये साड़ियां, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें

अगर आपको साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra, koskii, tatacliq

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP