herzindagi
bollywood bridal look

लहंगे के साथ off-shoulder ब्लाउज पहनकर आप भी दिख सकती हैं इन हीरोइनों जैसी हॉट

अगर आप भी अपने bridal look को थोड़ा update करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ off-shoulder blouse ट्राय कीजिए। बेशक इस लुक में आप और भी खूबसूरत दिखेंगी। अगर आपको थोड़ा मदद चाहिए तो बॉलीवुड की इन सेलेब्स से थोड़ा टिप्स ले सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-04, 15:52 IST

ग्लैमर, फैशन, स्टारडम और एक से बढ़कर एक बड़ी हस्तियों वाली मायानगरी की इस दुनिया के बारे में एक बात तो पक्की है कि, आजकल के युवाओं को फैशन ideas यहीं से मिलते हैं। बात चाहे stylish look की हो या bridal look की, लगभग हर एक youth इन बॉलीवुड सेलेब्स को ही follow करता है। बेशक फैशन के बारे में बॉलीवुड सितारों से जितने ideas मिलते हैं, वो और कहीं नहीं मिलते। हाल ही में हुए विरुष्का के wedding reception में एक से बढ़कर एक बड़ी हस्तियों ने सिरकत ली। हर किसी ने अपने लुक से इस रिसेप्शन को खास बनाया। वहीं अनुष्का शर्मा का bridal look हर किसी ने पसंद किया। ऐसे ही कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने bridal लुक से हर तरफ गर्मी बढ़ा दी। रेड कारपेट हो या कोई अवार्ड शो इन हीरोइनों ने अपने अंदाज से हर किसी को impress किया। Bridal look को थोड़ा और हाइलाइट करने के लिए इन्होंने sexy off-shoulder blouse का सहारा लिया। अगर आप भी अपने bridal look को थोड़ा update करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ off-shoulder blouse ट्राय कीजिए। बेशक इस लुक में आप और भी खूबसूरत दिखेंगी। अगर आपको थोड़ी मदद चाहिए तो बॉलीवुड की इन सेलेब्स से थोड़ा टिप्स ले सकती हैं।

मनीष मल्होत्रा की साड़ी में कृति सेनन

 

The #stunning @kritisanon #glamourous in #handcrafted #thread and #pearl #embrodiered #manishmalhotraSaree #classic #elegant #ivory #signature #sparkle and #Glamour #beautiful #manishmalhotraworld #kritisanon #styled by @sukritigrover @mmalhotraworld ... @anushkasharma @virat.kohli #weddingReception #viruskareception

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onDec 28, 2017 at 4:50am PST

 फिल्म ‘Heropanthi’ से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली beautiful leading actress कृति सेनन की बात करें तो फैशन के साथ कैसे खेलना है उन्हें अच्छी तरह से आता है। उनका airport लुक भी लोगों से छिपा नहीं है। Denim skirt और हाई boot में गर्मी बढ़ाने वाली कृति का ethnic लुक भी बेहद प्यारा होता है। हाल ही में विरुष्का के रिसेप्शन में उनका ये अवतार देखने को मिला था। खूबसूरत embroidered साड़ी और off-shoulder blouse में कृति ने खूब ढहर ढाहा। उनका ये लुक किसी नई-नवेली दुल्हन से कम नहीं था।

मनीष मल्होत्रा की साड़ी में वाणी कपूर

 

#glamourous @vani_kapoor #gorgeous in #manishmalhotralabel #saree #ivory #brokenflowers #leaves #threadwork #embrodieryart #signature #fringes #sparkle #glamour #manishmalhotrasaree #beautiful #manishmalhotraworld #timeless #saree #love #vanikapoor #styled by @mohitrai #virushkareception @virat.kohli @anushkasharma #weddingreception @mmalhotraworld

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onDec 28, 2017 at 3:50am PST

बॉलीवुड की हॉट अदाकारा वाणी कपूर ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। बेशक वाणी अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं लेकिन उनका फैशन सेंस देखने पर यही लगता है कि फैशन के मामले में वो काफी तजुर्बे वाली हैं। रेड कारपेट हो या कोई अवार्ड शो वाणी एकदम अलग अंदाज में दिखती हैं। अगर बात करें ethnic look की तो साड़ी और off-shoulder blouse में वाणी अपने हॉट अंदाज से गर्मी बढ़ा देती हैं।

रौशनी चोपड़ा की ड्रेस में मौनी रॉय

 

Last दीपावली साज in @roshnichopradesign @roshnichopra last evening! 💇🏻 @hairbytabassum Thank you dadabhai & ammu bhabhi for the loveliest evening! @imamitkapoor @aamnasharifofficial ❤️

A post shared by mon (@imouniroy) onOct 21, 2017 at 1:01am PDT

टीवी की पॉपुलर अदाकारा नागिन फैशन के मामले में एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं। मौनी हरदम अपने हॉट लुक से अपने आस-पास की गर्मी बढ़ा देती हैं। बात चाहे stylish look की हो या ethnic look की, मौनी को अपने लुक से कैसे किसी का दिल जीतना है ये अच्छी तरह से आता है। रौशनी चोपड़ा की डिजाइन किए हुए ब्लाउज में मौनी रॉय का ये सेक्सी अंदाज अंदाज देखकर आपकी पलकें भी नहीं झपकेंगी, नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा। साथ में गजरा और choker उनके इस ethnic लुक में चार चांद लगा दिया।

मनीष मल्होत्रा के सेक्सी लहंगे में रिचा चड्ढा

 

@therichachadha #gorgeous and #glamourous in #Grey #Silver #manishmalhotralabel #lehanga #modern #silver #dullsilver #flowers and #lines #Artform #embrodiery #signature #manishmalhotraworld #beautiful @mmalhotraworld #richachadda #styled by @rochelledsa and @anishagandhi3 @anushkasharma @virat.kohli #weddingreception #virushkareception

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onDec 26, 2017 at 9:58pm PST

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रिचा चड्ढा एक्टिंग में अपनी मिसाल कायम कर चुकी हैं। इसके अलावा इनका फैशन सेंस भी किसी से कम नहीं है। बात चाहे रेड कारपेट पर golden gown में जलवे दिखाने की हो या कान्स में साड़ी पहनकर सुर्खियां बटोरने की, रिचा चड्ढा ने हर एक अंदाज में खुद को साबित किया है। हाल ही में हुए विरुष्का के वेडिंग रिसेप्शन में रिचा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई pale blue colour में ड्रेस off-shoulder पहना हुआ था। रिचा इस गाउन में बेहद प्यारी लग रही थीं। 

मनीष मल्होत्रा के बनारसी लहंगे में अदिती राव हैदरी

 

@aditiraohydari Outfit - @manishmalhotra05 Jewelry - @mahesh_notandass Styled by - @sanamratansi #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #aditiraohydari #manishmalhotra #virushka #virushkareception

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 26, 2017 at 12:07pm PST

Bridal fashion की बात आते ही जेहन में पहला नाम आता है अदिती राव हैदरी का। पिछले साल हुए Anita Dongre bridal campaigns शो में अगर आप अदिती के लुक को देखी होंगी तो ये लुक आपकी यादें ताजा कर देगा। मनीष मल्होत्रा के इस वेलवेट ब्लाउज में अदिती किसी परी की तरह दिख रही थीं। वहीं अगर बात ethnic लुक की हो तो शायद ही कोई अदिती को टक्कर दे पाए। 

Nikhil Thampi के bridal ensemble में श्रुति हसन

 

@shrutzhaasan Outfit - @nikhilthampi Styled by - @shreejarajgopal #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #shrutihaasan #nikhilthampi

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onDec 5, 2017 at 8:18pm PST

अपने क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल चुराने वाली श्रुति हसन हर लुक में अच्छी लगती हैं। Bridal season में अक्सर आपने red and gold combination ड्रेसेज कई बार देखी होंगी लेकिन श्रुति हसन ने इस rule को भी तोड़ा है। बात चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, श्रुति ने खुद को फैशन के मामले में बेस्ट साबित किया है। अगर बात श्रुति के bridal look की हो तो blue floral lehenga और साथ में off-shoulder blouse वाला ये लुक हर कोई पसंद करेगा। हेयरस्टाइल प्लेन और एक अलग तरह की सादगी में श्रुति बेहद प्यारी दिख रही थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।