ड्रीमगर्ल, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा स्टाइल के मामले में बड़ी से बड़ी हीरोइन को भी मात देती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं और उनकी तस्वीरों से उनका बोल्ड अंदाज साफ नजर आता है। हाल ही में नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक शॉर्ट मैलेटिक ड्रेस में पिक्चर्स क्लिक करवाकर फोटोज पोस्ट की। इन तस्वीरों में नुसरत बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थी।
इसे जरूर पढ़ें-बेहद sizzling अवतार में नजर आई भूमि, शिमरी आउटफिट से किया सबको दीवाना
साथ ही उनका बोल्ड अंदाज भी उनके इस लुक से साफ झलक रहा था। बता दें कि हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान नुसरत को मोस्ट स्टाइलिश वुमन का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड को लेने जब नुसरत पहुंची, तो सच में उनका स्टाइलिश अंदाज दिखाई दे रहा था। उनका पूरा यह लुक भी बता रहा था कि सच में वह मोस्ट स्टाइलिश वुमन हैं। यूं तो अक्सर एक्ट्रेसेस शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं। लेकिन नुसरत का अंदाज बेहद जुदा था। नुसरत से इसे और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए इसे बैकलेस और कटआउट स्टाइल में पहना। तो चलिए देखते हैं नुसरत का यह मोस्ट स्टाइलिश अंदाज-
ऐसा था नुसरत का लुक
नुसरत ने अपने इस लुक में रोहित गांधी और राहुल खन्ना द्वारा डिजाइन की गई ब्रॉन्ज कलर की शॉर्ट मेटैलिक ड्रेस पहनी। यह शॉर्ट मेटैलिक ड्रेस बैकलेस थी। साथ ही इस ड्रेस को साइड्स से कटआउट लुक दिया गया, जिसके कारण ना सिर्फ ड्रेस काफी स्टाइलिश बन गई, बल्कि इसमें नुसरत के कर्व्स साफ नजर आ रहे थे, जो उन्हें और भी अधिक सेक्सी और स्टाइलिश दिखा रहे थे। वहीं फ्रंट से भी ड्रेस का नेकलाइन ब्रॉड था।
अपने इस मैटेलिक आउटफिट को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए नुसरत से स्लीव्स काे कोल्ड शोल्डर लुक दिया। अपने इस लुक के साथ नुसरत ने stevemadden ब्रांड की पीपटोज हील्स कैरी की। वहीं एसेसरीज में नुसरत ने नो एसेसरीज लुक अपनाया, हालांकि बिना एसेसरीज के भी वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। मेकअप ही बात करें तो नुसरत ने dewy look अपनाया। उन्होंने आईज को बेहद लाइट शिमरी लुक दिया। वहीं हेयर्स में नुसरत ने वेट-हेयर लुक रखा, जो उनके पूरे लुक को और भी अधिक इंटरस्टिंग और चार्मिंग बना रहा था।
यह लुक भी था खास
नुसरत को यूं ही मोस्ट स्टाइलिश वुमन का अवॉर्ड नहीं मिला, वह सच में इसे डिज़र्व करती हैं। कम से कम उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरों से तो इस बात का अंदाजा लगाया ही जा सकता है। इस लुक में भी नुसरत काफी हॉट नजर आ रही हैं। इस लुक में नुसरत label.april ब्रांड का ब्राउन कलर का ट्यूब टॉप ड्रेस पहना है। इसके साथ नुसरत ने amrapalijewels ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की है। वहीं मेकअप को लाइट ही रखा है। अपने इस लुक में नुसरत काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें-आलिया भट्ट के इस कलरफुल लुक को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके स्टाइल की कायल
वैसे ऐसी ही ड्रेस वीरे दी वेडिंग एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया ने भी पहनी थी। हालांकि इसके साथ शिखा ने नो एसेसरीज लुक रखा था। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नुसरत का लुक शिखा के लुक से कहीं अधिक बेहतर था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों