देश के सबसे फेमस खानदानों में से एक अंबानी परिवार हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। अपनी बिजनेस डील्स के साथ-साथ इस परिवार में सभी तीज त्योहारों को धूम-धाम से मनाया जाता है। बड़ी-बड़ी पार्टीज होती हैं। हर अवसर पर अंबानी परिवार की महिलाएं लाइमलाइट में रहती हैं। जाहिर है खूबसूरत आउटफिट्स, मेहंगी ज्वेलरी और स्टाइलिश अंदाज में अंबानी परिवार की बहुओं को देखने का क्रेज हर महिला को रहता है। वैसे तो अंबानी फैमिली की सभी महिलाएं फैशनेबल हैं। मगर, नीता अंबानी और टीना अंबानी की बात अलग है।
जहां नीता अंबानी का फैशन इंडस्ट्री से कभी कोई वास्ता नहीं रहा वहीं टीना अंबानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। जब टीना बॉलीवुड में एक्टिव थीं तो उनके फैशन के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में रहते थे। मगर, बॉलीवुड में न होने या फैशन इंडस्ट्री से कोई वास्ता न होने पर भी नीता अंबानी फैशन के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। चलिए आज हम आपको टीना और नीता की कुछ फैशनेबल तस्वीरें दिखाएंगे। अब आप ही तय करिएगा कि दोनों में से कौन ज्यादा फैशनेबल है।
साड़ी लुक
इस तस्वीर में दोनों ही चिकनकारी वर्क वाली साड़ी में नजर आ रही हैं। जाहिर है दोनों इतने बड़े खानदार की बहू हैं तो यह साड़ी भी किसी फेमस फैशन डिजाइनर द्वारा ही डिजाइन की गई होगी। दोनों ने ही इस साड़ी को अलग अंदाज में ड्रैप किया है। जहां टीनी अंबानी ने बेबी पिंक कलर की साड़ी को सीधे पल्लू के साथ ड्रैप किया है वहीं नीता अंबानी ने भी सीधे पल्लू के साथ ही साड़ी पहनी है मगर, नीता ने पल्लू को फॉल स्टाइल में ड्रैप किया है वहीं टीना ने ट्रेडिशनल अंदाज में सीधे पल्ले की साड़ी पहनी है। देखा जाए तो नीता का स्टाइल थोड़ा अलग है।
लेहंगा लुक
अंबानी परिवार की बहुओं के लेहंगे फेमस हैं। अवसर कोई भी हो नीता और टीना दोनों ही एक से बढ़ कर एक लेहंगे पहनती हैं। मगर दोनों का ही इसे कैरी करने का अंदाज अलग है। अब इस तस्वीर को देख लें। इस तस्वीर में टीना ने ट्रेडिशनल अंदाज में दुपट्टा ड्रैप किया है वहीं नीता ने फॉल स्टाइल में ड्रैप किया है।
नीता अंबानी ने लेहंगे के साथ डिजाइनर ज्वेलरी भी पहनी हैं वहीं टीना बहुत ही सिपंल नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि नीता अंबानी को सजने संवरने का बेहद शौक हैं। वह हमेशा ही हर अवसर में डिफ्रेंड लुक में नजर आती हैं।
ब्लैक आउटफिट
इस तस्वीर में नीता और टीना दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ री हैं। ब्लैक आउटफिट के हिसाब से जहां टीना ने डार्क मेकअप किया है वहीं नीता ने लाइट मेकअप कैरी किया है। दोनों ही अंबानी बहुएं अपनी-अपनी जगह अच्छी नजर आ रही हैं। आप बताएं आपको किसका लुक ज्यादा पसंद आ रहा है।
व्हाइट लुक
इस तस्वीर में दोनों ने ही व्हाइट टॉप कैरी किया है। जहां टीना अंबानी डिजाइनर डेनिम के साथ सेल्फ प्रिंट वाला व्हाइट कॉटन टॉप पहना है वहीं नीता अंबानी ने फ्रिल हेम वाले प्रिंटेड प्लाजो के साथ लूज व्हाइट टॉप पहना है। दोनों ही अंबानी बहू इस वेस्टर्न लुक में कमाल की नजर आ रही हैं।
हमने आपको नीता अंबानी और टीना अंबानी के दो वेस्टर्न और दो एथनिक लुक्स दिखाए हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जगह फैशनेबल नजर आ रही हैं। मगर, ज्यादा अच्छा फैशन सेंस किसमें हैं यह आप हमें बताएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों