निआ शर्मा पर एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को कॉपी करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की कॉपी ड्रेस में निआ शर्मा ने जो ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है उसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वैसे सोशल मीडिया पर इस बात की जंग भी शुरु हो चुकी है कि क्या निआ शर्मा जान्हवी से ज्यादा हॉट दिख रही हैं। अब इस बारे में जान्हवी कपूर और निआ शर्मा के फैंस के बीच बहस शुरु हो चुकी है। ये ड्रेस किस ब्रांड की है और क्या निआ ने एक बार फिर से डुप्टीकेट ड्रेस पहनी है या फिर उन्होंने इस ब्रांड की ऑरिजनल ड्रेस खरीदी है इस बारे में आप जरूर जानना चाहेंगी।Sexiest Asian Women 2018 का लिस्ट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ शुमार हो चुकीं निआ शर्मा हमेशा फैशन पुलिस की नज़रों में गुनहगार क्यों बन जाती हैं आइए जानते हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब फैशन पुलिस ने चोरी करते हुए निआ शर्मा को पकड़ा हो वो अकसर बॉलीवुड हीरोइन्स की ड्रेस को कॉपी करती हैं। इतना ही नहीं निआ शर्मा पर तो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट आउटफिट पहनने के आरोप भी लगा चुके हैं। वैसे निआ शर्मा ने ये ग्लैमरस ड्रेस एक फोटोशूट के दौरान पहनी थी। जिसकी पिक्चर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा-For the love of frills and furrrrrrr!!! वैसे आपको ये भी बता दें कि निआ ने ये ड्रेस खुद पसंद नहीं कि बल्कि उन्हें एक स्टाइलिस्ट ने जान्हवी कपूर की सेम टू सेम ड्रेस इस फोटोशूट के लिए दी थी। अब फैशन और ग्लैमर की दुनिया में रहने वाली इन हीरोइन्स को इतना तो अपडेट जरूर रहना चाहिे कि वो फैशन पुलिस के इन आरोपों से बच सकें।
जब हमने इस ड्रेस का फैशन लेबल पता किया तो हमें पता चला कि ये ड्रेसPurple Paisley ब्रांड की है जो मुम्बई बेस्ड है और इस ड्रेस की ऑनलाइन कीमत सिर्फ 8500 रुपये ही है।
जाह्नवी कपूर ने एक फैशन मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए ये ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस से ज्यादा उनके फैंस को जान्हवी कपूर का हेयरस्टाइल पसंद आया था। वैसे जान्हवी कपूर ने इस हेयरस्टाइल के लिए कटिंग नहीं करवायी बल्कि उन्होंने विग लगाया है। मेकअप की बात करें तो जान्हवी कपूर का मेकअप भी काफी अलग है। वो इस फोटोशूट में इंडियन कम और कोरियन ब्यूटी ज्यादा लग रही है।
दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ Sexiest Asian Women 2018 की लिस्ट में शामिल हो चुकी निआ शर्मा ड्रेस को कॉपी करने की ही गलती नहीं करती बल्कि वो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के महंगे कपड़ों के सस्ते डुप्लीकेट कपड़े भी पहनती हैं। निआ शर्मा पहली ऐसी हीरोइन नहीं है दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मौनी रॉय तक भी निआ शर्मा की तरह डुप्लीकेट फैशन कैरी करने के आरोप में फंस चुकी हैं। वैसे बॉलीवुड हीरोइन्स सिर्फ टीवी एक्ट्रेस के लिए ही ट्रेंड सेटर नहीं होती बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर् जैसे सब्यसाची मुखर्जी के डिज़ाइनर आउटफिट तो आम लड़कियां भी कॉपी करना पसंद करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों