herzindagi
nia sharma trolled on social media for copying bollywood actress janhvi kapoor dress main

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर से ज्यादा हॉट लग रही हैं निआ शर्मा ?

निआ शर्मा पर एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को कॉपी करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की कॉपी ड्रेस में क्या निआ ज्यादा हॉट लग रही हैं इस बारे में बहस चल रही है।
Editorial
Updated:- 2019-04-04, 16:31 IST

निआ शर्मा पर एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को कॉपी करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर की कॉपी ड्रेस में निआ शर्मा ने जो ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है उसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वैसे सोशल मीडिया पर इस बात की जंग भी शुरु हो चुकी है कि क्या निआ शर्मा जान्हवी से ज्यादा हॉट दिख रही हैं। अब इस बारे में जान्हवी कपूर और निआ शर्मा के फैंस के बीच बहस शुरु हो चुकी है। ये ड्रेस किस ब्रांड की है और क्या निआ ने एक बार फिर से डुप्टीकेट ड्रेस पहनी है या फिर उन्होंने इस ब्रांड की ऑरिजनल ड्रेस खरीदी है इस बारे में आप जरूर जानना चाहेंगी। Sexiest Asian Women 2018 का लिस्ट में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ शुमार हो चुकीं निआ शर्मा हमेशा फैशन पुलिस की नज़रों में गुनहगार क्यों बन जाती हैं आइए जानते हैं। 

nia sharma copy bollywood actress dress janhvi kapoor

वैसे ये पहली बार नहीं है जब फैशन पुलिस ने चोरी करते हुए निआ शर्मा को पकड़ा हो वो अकसर बॉलीवुड हीरोइन्स की ड्रेस को कॉपी करती हैं। इतना ही नहीं निआ शर्मा पर तो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट आउटफिट पहनने के आरोप भी लगा चुके हैं। वैसे निआ शर्मा ने ये ग्लैमरस ड्रेस एक फोटोशूट के दौरान पहनी थी। जिसकी पिक्चर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- For the love of frills and furrrrrrr!!! वैसे आपको ये भी बता दें कि निआ ने ये ड्रेस खुद पसंद नहीं कि बल्कि उन्हें एक स्टाइलिस्ट ने जान्हवी कपूर की सेम टू सेम ड्रेस इस फोटोशूट के लिए दी थी। अब फैशन और ग्लैमर की दुनिया में रहने वाली इन हीरोइन्स को इतना तो अपडेट जरूर रहना चाहिे कि वो फैशन पुलिस के इन आरोपों से बच सकें। 

nia sharma janhvi kapoor copy dress

 

जब हमने इस ड्रेस का फैशन लेबल पता किया तो हमें पता चला कि ये ड्रेस Purple Paisley ब्रांड की है जो मुम्बई बेस्ड है और इस ड्रेस की ऑनलाइन कीमत सिर्फ 8500 रुपये ही है।

janhvi kapoor dress controversay

जाह्नवी कपूर ने एक फैशन मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए ये ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस से ज्यादा उनके फैंस को जान्हवी कपूर का हेयरस्टाइल पसंद आया था। वैसे जान्हवी कपूर ने इस हेयरस्टाइल के लिए कटिंग नहीं करवायी बल्कि उन्होंने विग लगाया है। मेकअप की बात करें तो जान्हवी कपूर का मेकअप भी काफी अलग है। वो इस फोटोशूट में इंडियन कम और कोरियन ब्यूटी ज्यादा लग रही है। 

 

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ Sexiest Asian Women 2018 की लिस्ट में शामिल हो चुकी निआ शर्मा ड्रेस को कॉपी करने की ही गलती नहीं करती बल्कि वो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के महंगे कपड़ों के सस्ते डुप्लीकेट कपड़े भी पहनती हैं। निआ शर्मा पहली ऐसी हीरोइन नहीं है दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मौनी रॉय तक भी निआ शर्मा की तरह डुप्लीकेट फैशन कैरी करने के आरोप में फंस चुकी हैं। वैसे बॉलीवुड हीरोइन्स सिर्फ टीवी एक्ट्रेस के लिए ही ट्रेंड सेटर नहीं होती बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर् जैसे सब्यसाची मुखर्जी के डिज़ाइनर आउटफिट तो आम लड़कियां भी कॉपी करना पसंद करती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।