बेस्ट फ्रेंड की शादी में ट्राई करें ये नेकलेस डिजाइन, लगेंगी सबसे अलग

अगर आप भी अपनी बेस्‍ट फ्रेंड की शादी मे एलीगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो ये नेकलेस डिजाइन जरूर ट्राई करें।

 
bride ki dost ke liye necklace design

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में हम सब अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। अपनी बेस्‍टी की शादी में सबसे खास दिखने के लिए महिलाएं कई महिने पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती है। जिसके लिए वह ढ़ेरों की शॉपिंग करती हैं। महिलाएं अपने कपड़ो से लेकर फुटवियर तक का ध्यान बड़ी बखूबी से रखती हैं, लेकिन वह सबसे ज्यादा परेशान अपनी ज्वेलरी को लेकर क्‍नफूयज रहती हैं। ऐसे खास मौके पर अगर आप गलत ज्वेलरी पहन लें तो यह आपका पूरा लूक खराब कर सकती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्यों कि आज हम आपको दिखाएंगे कुछ नेकलेस डिजाइन जिन्हें पहनकर आप अपनी बेस्‍ट की शादी में दिख सकती हैं सबसे खूबसूरत

पर्ल नेकलेस डिजाइन

pearl necklace design

पर्ल नेकलेस देखने में काफी सुंदर दिखाई देता है। आप इन नेकलेस को किसी भी कलर के लहंगे और साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप अपनी फ्रेंड की शादी में यूनिक और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यह पर्ल नेकलेस डिजाइन जरूर ट्राई करें। ये देखने में स्टाइलिश और अफॉर्डेबल भी होते हैं। आप अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से भी कलर फुल पर्ल नेकलेस पहन सकती हैं। बाजार में इस तरह के नेकलेस आपको आसानी से मिल जाएगें। साथ ही आप इन्‍हें किसी फैमिली फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं।

कुंदन वर्क नेकलेस डिजाइन

kundan work nacklace

कुंदन वर्क नेकलेस काफी फेमस है। कुंदन नेकलेस आपको क्लासी लुक देते हैं। आप इन्‍हें इंडियन वियर साड़ी के साथ बेहद आराम से कैरी कर सकती है। कुंदन वर्क में आपको गोल्डन से लेकर आर्टीफिसियल तक नेकपीस डिजाइन मिल जाएंगी। साथ ही आप कोशिश करें कि इन तरह के नेकलेस के साथ हैवी ईयररिंग कैरी करें, इससे आपके लुक में निखार आएगा। इस तरह के नेकलेस के दाम 900 रुपये से शुरू हैं। आप इन्‍हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : जानें क्यों है मीनकारी इतनी खास, आप भी रॉयल्स की तरह यूं करें इसे स्टाइल

पत्ती डिजाइन नेकलेस

patti necklace design

यह नेकलेस डिजाइन देखने में काफी डिफरेंट लगता है। अगर आप शादी में कुछ यूनिक लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस नेकलेस डिजाइन को जरूर ट्राई करें। आप इसे एथनिक लुक के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको मार्केट में 750 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगें।

अन्‍य टिप्‍स

  • नेकलेस खरीदते वक्त आप आपने फेस कट पर जरूर ध्यान दें। अगर आप गलत नेकलेस डिजाइन कैरी कर लेंगी, तो इससे आपका लुक भी खराब हो सकता है।
  • नेकलेस के साथ हेयरस्टाइल का भी खास ध्यान रखें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram , meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP