इस नवरात्रि पर पहनें ये स्टाइलिश ड्रेसेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

 इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं वो साड़ी लुक जो आप नवरात्रि पर ट्राई कर सकती हैं।

navratri saree ideas for womens

नवरात्रि के पर्व में 9 दिन माता रानी की खास तरह से पूजा-अर्चना की जाती है। देशभर में माता रानी के इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन अगर आपको इस नवरात्रि ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके नवरात्रि के पर्व को खास बनाने का प्लान लेकर आए हैं।

सजना- संवरना महिलाओं के जीवन का आवश्यक हिस्सा है। उन्हें बस सजने सवरने के लिए मौका चाहिए होता है, इसलिए इस नवरात्रि आप इन ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

नवरात्रि के 9 दिनों के इस पर्व में अगर आप तमन्ना भाटिया के इन अलग- अलग तरह के लुक्स को ट्राय करेंगी, तो बेहद खूबसूरत लगेंगी। जब आप हर दिन नए-नए तरह के लुक में ऑफिस जाएंगी, तो सब आपकी तारीफों के फूल ही बांधते रह जाएंगे।

तमन्ना भाटिया का कांजीवरम साड़ी लुक

tamanna bhatiya  navratri dress ideas for ladies

एक्ट्रेस का लाइट पैरेट ग्रीन और पर्पल कॉम्बिनेशन कांजीवरम साड़ी लुक आप पर भी काफी खूबसूरत लगेगा। अगर आप ऑफिस के लिए इसे कैरी करती हैं, तो आप साड़ी के साथ लाइट मेकअप लुक ट्राय करें।(शिफॉन दुपट्टे को रीयूज करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें-Blouse Fashion: डीप नेक ब्लाउज में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए इन स्टाइलिंग हैक्स को करें फॉलो

ब्यूटीफुल ब्लू पैच वर्क साड़ी लुक

tamanna navratri dress ideas for ladies

नवरात्रि में आप ऑफिस के लिए ऐसा स्टाइल भी चुन सकती है। इस साड़ी में गोल्डन टोन की डिटेलिंग और पैच वर्क किया हुआ है, जो साड़ी को काफी सुंदर बना रहा है।(दुपट्टे को स्टाइल करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें-Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज पर पहनना चाहती हैं हैवी लाल चुन्नी, तो इसे बाजार की बजाय घर पर ऐसे करें तैयार

प्रिंटेड लाल साड़ी

tamanna bhatiya style

तमन्ना के इस सिंपल लाल साड़ी को भी नवरात्रि के अवसर पर ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। तमन्ना ने इस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है, जो उन्हें क्लासी लुक दे रहा है। इन दिनों इस तरह की साड़ी काफी ट्रेंड में है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP