How To Style Blouse To Look Stylish: साड़ी हो या लहंगा और यहां तक की शरारा तक के साथ में ब्लाउज को पहना जाता है। इसमें आपको कई डिजाइन व पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आपको रेडीमेड में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
आजकल डीप नेक ब्लाउज को पहनना काफी पसंद करते हैं, लेकिन इसे कैरी कर पाने में हम कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं कर पाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं डीप नेक ब्लाउज को स्टाइल करने के कुछ हैक्स और बताएंगे कुछ अमेजिंग स्टाइलिंग टिप्स।
ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को कैसे करें स्टाइल? (Blouse Styling Mistakes)
ट्यूब ब्लाउज में स्लीव्स नहीं होती हैं और अक्सर इस तरह के ब्लाउज एक जगह पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाते हैं। इसे लम्बे समय तक टिकाने के लिए आप बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इसके अंदर आप स्ट्रैपलेस ब्रा को पहन सकती हैं। इसके लिए आप फिटिंग वाली ब्रा ही खरीदें ताकि ब्लाउज की फिटिंग भी परफेक्ट नजर आए।
प्लंजिंग नेकलाइन को कैसे करें स्टाइल? (Lingerie With Deep Neck Blouse)
आजकल प्लंजिंग नेकलाइन को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस तरह के डीप नेक को पहनना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे बहुत ध्यान से कैरी करना पड़ता है ताकि आप किसी प्रकार की स्टाइलिंग मिस्टेक न कर बैठे। इसके लिए आप ब्लाउज के अंदर कप्स को फिट करवा सकती हैं। ऐसा करने से आप ब्रा को स्किप भी कर पाएंगी और परफेक्ट बॉडी शेप भी पाएंगी।इसे भी पढ़ें : साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम
बैक लेस ब्लाउज को स्टाइल कैसे करें?(Tips To Carry Deep Neck Blouse)
आजकल नेक लाइन में बैक लेस डिजाइन काफी चलन में है। इसके साथ अक्सर ब्लाउज के अंदर से ब्रा नजर आने लगती है। इसके लिए आप बूब टेप या कप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं कप्स के लिए आप अपनी ब्रेस्ट के साइज का खास ख्याल रखें और माप लेकर ही कप्स को खरीदें।
अगर आपको डीप नेक ब्लाउज में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों