नवरात्रि का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ और होम डेकोरेशन तक ही सीमित नहीं है। यह स्टाइल और फैशन का भी खास मौका होता है। ऐसे में, अगर आपकी नन्ही परी ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही है, तो उसकी हेयरस्टाइल भी आप यूनिक और स्टाइलिश बना सकती हैं। सही हेयरस्टाइल से उनकी क्यूटनेस और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, जिससे वो पूरी नवरात्रि व कन्या पूजन में सबसे अलग और प्यारी दिखेंगी।
अगर आप सोच रही हैं कि बच्चियों के लिए कौन से हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेंगे, तो इस लेख में हम आपको ट्रेंडी और फैंसी हेयरस्टाइल्स के साथ-साथ हेयर एक्सेसरीज और आसान टिप्स भी बताएंगे, जिससे आपकी लाडली नवरात्रि के हर दिन स्टाइलिश और सुपर क्यूट दिख सकती हैं।
लाडली के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल आइडिया (Baby Girl Hairstyle For Navratri 2025)
ट्रेडिशनल बन लुक (Traditional High Bun)
अगर आपकी बेटी लहंगा-चोली पहन रही है, तो उसके लिए ट्रेडिशनल बन लुक वाला हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा। आप गजरा या फूलों से इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए बालों को अच्छे से संवारकर ऊंचा जुड़ा बनाएं और इसे हेयरपिन से सिक्योर करें। फिर, गजरा या हेयर एक्सेसरीज़ लगा दें। इससे आपकी बीटिया का लुक बेहद क्यूट दिखेगा।
ट्विन ब्रेड्स (Double Braided Hairstyle)
यह स्टाइल बहुत क्यूट और क्लासी लगता है। आगे से बाल को दो भाग में बांट दें। फिर, दोनों तरह ब्रेड बनाएं। इसके बाद, थोड़ी-थोड़ी गैप पर कलरफुल मोतियों से इसके सजाएं। आप चाहें तो इसपर सुंदर हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपकी लाडली पर बेहद खूबसूरत लग सकता है।
हाफ-अप स्टाइल विद ब्यूटीफुल एक्सेसरीज
अगर आप अपनी बेटी को एक सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं, तो हाफ-अप स्टाइल उसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह हेयरस्टाइल उन बच्चियों के लिए अच्छा है, जिनके बाल बहुत छोटे नहीं हैं। आधे बालों को ऊपर की तरफ पिन करें और नीचे के बाल खुले रखें। फिर, छोटे-छोटे फूलों या हेयरबैंड से इसे सजा दें।
क्राउन ब्रेड
यह हेयरस्टाइल आपकी बेटी को किसी राजकुमारी जैसा लुक दे सकता है। नवरात्रि के लिए यह एकदम परफेक्ट लुक हो सकता है। सिर के चारों तरफ ब्रेड बनाकर उसे हेयरपिन से सिक्योर करें और मोतियों या छोटे झुमकों वाली हेयर एक्सेसरीज इस पर लगा दें।
इसे भी पढ़ें-Braid Hairstyle: स्लीक ब्रेड पोनीटेल हेयर स्टाइल आप भी इवेंट पर करें क्रिएट, दिखेंगी खूबसूरत
लो पोनीटेल विथ ट्विस्ट (Low Ponytail with Twists)
ट्विस्ट के साथ आप अपनी लाडली का लो पोनीटेल भी कर सकती हैं। यह एक स्टाइलिश और एलीगेंट हेयरस्टाइल है, जो ट्रेंडी भी लगता है। छोटे बच्चियों के लिए यह बेहद कंफर्टेबल और मैनेज करने में आसान है। बालों को हल्का ट्विस्ट देकर लो पोनीटेल बनाएं और इसके बाद, बालों में सुंदर हेयर क्लिप्स लगा दें।
इसे भी पढ़ें-Hairstyle Look: इस बार स्लीक नहीं, बाउंसी हेयर स्टाइल से बनाएं अपना लुक खास
बच्चियों की हेयरस्टाइल करने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें
- हेयर एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल करना है, तो आप इसे फूल, गजरा, रिबन, मोती और झुमके वाली हेयरपिन से हेयरस्टाइल को सजा सकते हैं।
- हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि यह देर तक बना रहे।
- छोटी बच्चियों के लिए आरामदायक हेयरस्टाइल चुनें, जिससे बच्ची को नवरात्रि के दौरान चलने या डांस आदि करने से बाल खुलने की टेंशन न हो।
इसे भी पढ़ें-बालों का हेयर स्टाइल लगेगा अट्रैक्टिव, जब क्रिएट करें मैसी लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-cute_babyhairstyles, kidhairstyles(Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों