herzindagi
natasha stankovic bridal look tips

ब्राइडल जोड़े में किसी अप्‍सरा जैसी नजर आई नताशा स्टेनकोविक, आप भी ले सकती हैं खास टिप्‍स

अपनी शादी में आप भी सिंपल सोबर दुल्‍हन नजर आना चाहती हैं, तो आपको भी एक बार एक्‍ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का ब्राइडल लुक देखना चाहिए और उससे टिप्‍स भी लेने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 18:40 IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी ही वाइफ नताशा स्टेनकोविक से 14 फरवरी के दिन उदयपुर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए हैं। हालांकि दोनों ने वर्ष 2020 में ही कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन अपने दिल की तमन्‍ना पूरी करने के लिए दोनों ने एक बार फिर से धूम-धाम से शादी की।

अपनी शादी में नताशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। नताशा ने हिंदू वेडिंग के हिसाब से जयमाला के समय खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना था और फेरों के वक्‍त लाल रंग की डिजाइनर साड़ी पहनी थी।

नताशा अपने दोनों ही वेडिंग लुक में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं। अगर आपको भी नताशा का लुक पसंद आया हो तो आप भी उनके लुक्‍स से कुछ स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Manish Malhotra Jewellery: देखें बेहद खूबसूरत ज्वेलरी सेट डिजाइंस और अपने लिए कराएं रीक्रिएट

natasha stankovic wedding look

नताशा का लहंगा

नताशा ने फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत गोटे वाला लहंगा पहना था। लाल रंग के बेस में गोल्‍डन गोटे से सजा यह लहंगा उनके ब्राइडल लुक को और भी मनमोहक बना रहा था।

नताशा का बलाउज और दुपट्टा भी लहंगे से मैच कर रहा था। इसके साथ ही नताशा ने अपने सिर पर बांधनी फैब्रिक का लाल दुपट्टा कैरी किया था, जो उनके दुल्‍हन के श्रृंगार को और भी ज्‍यादा खूबसूरत बना रहा था।

अगर आप भी ट्रेडिशनल लाल रंग का एम्‍ब्रॉयडरी वाला लहंगा अपनी शादी में नहीं पहनना चाहती हैं तो गोटा वर्क वाला लहंगा आपके लिए अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह के लहंगे दिखने में हैवी वेट और पहनने में लाइट वेट होते हैं।

जरूरी नहीं है कि आप गोल्‍डन या फिर रेड कलर कॉम्बिनेशन का ही चुनाव करें। आप किसी कलर के लहंगे पर हैवी गोटा वर्क करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Manish Malhotra Bridal Dresses: मनीष मल्‍होत्रा के ब्राइडल आउटफिट्स में इन सेलिब्रिटीज ने ढाया कहर

natasha stankovic wedding look details and style tips

नताशा की ज्‍वेलरी

ब्राइडल ज्‍वेलरी में आजकल प्‍योर गोल्‍ड की जगह पर दुल्‍हनों को पोलकी, एमरल्‍ड और रूबी जैसी प्रेशियस स्‍टोन ज्‍यादा पसंद आने लगे हैं। नताशा ने भी अपनी शादी में पोलकी का खूबसूरत हैवी चोकर हार पहना था। यह हार फेमस ज्‍वेलरी ब्रांड मनुभाई द्वारा डिजाइन किया गया था। केवल चोकर ही नहीं नताशा ने मैचिंग मांग टीका और इयररिंग्‍स भी कैरी किए थे।

अगर आप भी अनकट डायमंड्स, पर्ल और गोल्‍ड की ज्‍वेलरी कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप भी इस बार कुंदन ज्‍वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

natasha stankovic wedding lehenga

नताशा की साड़ी

फेरों की रस्‍म के लिए नताशा ने लाल रंग की साटन की साड़ी पहनी थी जिसपर महीन गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी। इतना ही नहीं, इस पर पर्ल, रेड और ग्रीन बीड्स को भी बहुत ही खूबसूरती के साथ एम्‍ब्रॉयडरी के साथ-साथ पिरोया गया था। इस साड़ी के साथ नताशा ने जड़ाउ ब्‍लाउज पहना था और ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था जिस पर गोल्‍डन सीक्‍वेंस वर्क और गोल्‍ड कुरान लेट इंटैक्‍ट की गई थी। उनकी इस साड़ी को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

आजकल साटन फैब्रिक बहुत ज्‍यादा डिमांड में है और इस फैब्रिक की साड़ी आपको बाजार में कई वैरायटी में मिल जाएगी। आप चाहें तो किसी लोकल डिजाइनर से इस तरह की साड़ी को डिजइन भी करा सकती हैं। आप सिंपल सी लाल रंग की साटन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

अगर मेकअप की बात की जाए तो नताशा ने मिनिमल मेकअप के साथ न्‍यूड ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगाई थी। नताशा ने न तो आंखों पर हैवी मस्‍कारा लगया था और न ही ब्रॉन्‍जर का इस्‍तेमाल किया था। वह दुल्‍हन के गेटप में बहुत ही नेचुरल नजर आ रही थीं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।