मनीष मल्होत्रा कॉस्ट्यूम डिजइनर और स्टाइलिस्ट के साथ-साथ ज्वेलरी डिजाइन भी बन चुके हैं, हालही में हुई बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी के भी सभी कॉस्टयूम और ज्वेलरी मनीष मल्होत्रा द्वारा ही डिजाइन की गई थी।
कियारा के खूबसूरत ब्राइडल ज्वेलरी सेट को देख कर हम महिलाओं में मनीष मल्होत्रा के और भी ज्वेलरी डिजाइंस को देखने का क्रेज बढ़ गया है। तो चलिए आज हम आपको उनके द्वारा डिजाइन किए हुए कुछ बेहद खूबसूरत ज्वेलरी सेट दिखाते हैं और उनकी खासियत बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ब्राइडल ज्वेलरी खरीदने के लिए नई दिल्ली की इन मार्केट्स में जाएं
पन्ना, रूबी और पोलकी हार
इस तस्वीर में मॉडल ने डिजाइनर मल्टी लेयर्ड चोकर हार पहना है। इस हार को रशियन एमरल्ड, रूबी और पोलकी से सजाया गया है। इस तरह का हार आप भी अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं और किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं।
अनकट डायमंड, पर्ल और गोल्ड
इस तस्वीर में मॉडल ने जो हैवी चोकर हार पहना है उसमें गोल्ड पर अनकट डायमंड लगाएं गए हैं और पर्ल की लटकन उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।
इसे जरूर पढ़ें- कानों को बिना नुकसान पहुंचाएं इन अमेजिंग टिप्स से करें हैवी इयररिंग्स को कैरी
गोल्ड और पोलकी हार
इस तस्वीर में आप गोल्ड में पोलकी का काम देख सकती हैं। आप इस तरह का चोकर हार अपने लिए भी डिजाइन करा सकती हैं। आप अगर लाइटवेट चाहती हैं तो गोल्ड और पोल्की में आपको और भी डिजाइन देखने को मिल जाएंगी।
क्लासिक पोलकी थ्री लेयर हार
अगर आप अपने लिए सुंदर सी ब्राइडल ज्वेलरी तलाश रही हैं, तो आपको यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए । इसमें गोल्ड पर पोल्की का काम किया गया है और चोकर हाथ के साथ ही 3 लेयर वाला नेकलेस भी है।
रूबी और अनकट डायमंड 5 लेयर हार
अनकट डायमंड के साथ रूबी के कॉम्बिनेशन वाला 5 लेयर चोकर हार आपके एथनिक लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। आप चाहें तो कम लेयर वाला हार भी अपने लिए बनवा सकती हैं।
पोलकी और पर्ल लाइटवेट चोकर
अगर आप लाइटवेट चोकर की तलाश में हैं तो आपको सारा अली खान की यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए। पोलकी और पर्ल से सजा यह चोकर हार आपको परफेक्ट एथनिक लुक देगा।
मल्टी फोल्ड एमरल्ड और पोलकी ज्वेलरी
इस तस्वीर में मॉडल ने मल्टी फोल्ड चोकर हार पहना है, जिसमें एमरल्ड और पोलकी का काम किया गया है। इस तरह का हार आप भी अपने लिए बनवा सकती हैं। इसमें कुछ फोल्ड्स को कम कराया जा सकता है, इससे आपका हार लाइटवेट हो जाएगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों