Manish Malhotra Jewellery: देखें बेहद खूबसूरत ज्वेलरी सेट डिजाइंस और अपने लिए कराएं रीक्रिएट

अपने लिए किसी विशेष अवसर पर अगर आप भी डिजाइनर ज्वेलरी सेट पहनने की सोच रही हैं, तो मनीष मल्होत्रा की ये ज्‍वेलरी डिजाइंस देखें। 

manish malhotra designer jewellery pic new

मनीष मल्‍होत्रा कॉस्ट्यूम डिजइनर और स्टाइलिस्ट के साथ-साथ ज्वेलरी डिजाइन भी बन चुके हैं, हालही में हुई बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी की शादी के भी सभी कॉस्टयूम और ज्‍वेलरी मनीष मल्‍होत्रा द्वारा ही डिजाइन की गई थी।

कियारा के खूबसूरत ब्राइडल ज्‍वेलरी सेट को देख कर हम महिलाओं में मनीष मल्‍होत्रा के और भी ज्‍वेलरी डिजाइंस को देखने का क्रेज बढ़ गया है। तो चलिए आज हम आपको उनके द्वारा डिजाइन किए हुए कुछ बेहद खूबसूरत ज्‍वेलरी सेट दिखाते हैं और उनकी खासियत बताते हैं।

jewellery collection images

पन्‍ना, रूबी और पोलकी हार

इस तस्‍वीर में मॉडल ने डिजाइनर मल्‍टी लेयर्ड चोकर हार पहना है। इस हार को रशियन एमरल्ड, रूबी और पोलकी से सजाया गया है। इस तरह का हार आप भी अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं और किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं।

gold jewellery images

अनकट डायमंड, पर्ल और गोल्‍ड

इस तस्‍वीर में मॉडल ने जो हैवी चोकर हार पहना है उसमें गोल्ड पर अनकट डायमंड लगाएं गए हैं और पर्ल की लटकन उसे और भी ज्‍यादा खूबसूरत बना रही है।

इसे जरूर पढ़ें- कानों को बिना नुकसान पहुंचाएं इन अमेजिंग टिप्स से करें हैवी इयररिंग्स को कैरी

gold jewellery design for wedding

गोल्ड और पोलकी हार

इस तस्‍वीर में आप गोल्‍ड में पोलकी का काम देख सकती हैं। आप इस तरह का चोकर हार अपने लिए भी डिजाइन करा सकती हैं। आप अगर लाइटवेट चाहती हैं तो गोल्‍ड और पोल्की में आपको और भी डिजाइन देखने को मिल जाएंगी।

gold jewellery design pics

क्‍लासिक पोलकी थ्री लेयर हार

अगर आप अपने लिए सुंदर सी ब्राइडल ज्‍वेलरी तलाश रही हैं, तो आपको यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए । इसमें गोल्ड पर पोल्‍की का काम किया गया है और चोकर हाथ के साथ ही 3 लेयर वाला नेकलेस भी है।

jewellery collection

रूबी और अनकट डायमंड 5 लेयर हार

अनकट डायमंड के साथ रूबी के कॉम्बिनेशन वाला 5 लेयर चोकर हार आपके एथनिक लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा। आप चाहें तो कम लेयर वाला हार भी अपने लिए बनवा सकती हैं।

wedding gold jewellery sets with price

पोलकी और पर्ल लाइटवेट चोकर

अगर आप लाइटवेट चोकर की तलाश में हैं तो आपको सारा अली खान की यह तस्‍वीर जरूर देखनी चाहिए। पोलकी और पर्ल से सजा यह चोकर हार आपको परफेक्ट एथनिक लुक देगा।

new haar

मल्‍टी फोल्‍ड एमरल्ड और पोलकी ज्वेलरी

इस तस्‍वीर में मॉडल ने मल्‍टी फोल्‍ड चोकर हार पहना है, जिसमें एमरल्ड और पोलकी का काम किया गया है। इस तरह का हार आप भी अपने लिए बनवा सकती हैं। इसमें कुछ फोल्‍ड्स को कम कराया जा सकता है, इससे आपका हार लाइटवेट हो जाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP