चंदन की मदद से करें नाखूनों की देखभाल, जानें तरीका

घर में मौजूद चीजों से मैनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें ताकि वे आसानी से सॉफ्ट हो जाएं। नेल केयर करने के लिए आप नेचुरल चीजों का इतेमाल कर सकती हैं।

nail care using sandalwood and rose water in hindi

हम अपनी ब्यूटी लुक्स के साथ कभी भी किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करते हैं। इसके लिए हम हर तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर परफेक्ट मेकअप तक की चीजें खरीदना पसंद करते हैं। बात अगर नाखूनों की करें तो बदलते मौसम के कारण अक्सर वे कमजोर होने लगते हैं और इसी कारण वे टूट जाते हैं। इसलिए नाखूनों का समय रहते ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। बता दें कि इसके लिए आप चंदन की सहायता ले सकती हैं।

नाखूनों की देखभाल करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आप अपने नाखूनों की देखभाल सही ढंग से और समय रहते कर पाएं। अगर आप भी जानना चाहते हैं क्या हैं वो स्टेप्स तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें।

nail soak in water

स्टेप 1 : हाथों और पैरों के नाखूनों की देखभाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नाखूनों को सही तरीके से पानी के साथ धोना होगा ताकि किसी भी तरह गंदगी उनमें न रहे।

स्टेप 2 : इसके बाद आप आपको अपने नाखूनों को काट लें। साथ ही नाखूनों के क्यूटिकल को शेप देनी होगी।

nail cuticals

इसे भी पढ़ें :हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 3डी नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस

स्टेप 3 : ऐसा करने के बाद आपको हल्के गुनगुने पानी में गुलाब जल और चंदन को डालकर अपने नाखूनों को भिगो कर रख लें। करीब 10 से 15 मिनट तक आप इसे ऐसे ही भिगो कर रखें।

sandalwood for nails

स्टेप 4 : इसके बाद आप नेल फाइनर की मदद से अपने नाखूनों को सही शेप दें और गुलाब जल को कॉटन में लेकर नाखूनों को साफ करना लें।

स्टेप 5 : बता दें नाखूनों को सही तरह से मॉइस्चराइज करना होगा और इसके लिए आप हैंड क्रीम या नेल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि नाखूनों के लिए मॉइस्चराइजर खरीदते समय आप उसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से देख लें और केवल वहीं प्रोडक्ट चुनें, जिसमें एसेंशियल ऑयल मौजूद हो।

hand cream for nails

स्टेप 6 : अब आप चाहे तो अपनी मर्जी की कोई भी नेल पोलिश का इस्तेमाल अपने नाखूनों पर कर सकती हैं और इनकी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :नाखूनों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

अन्य टिप्स

  • नाखूनों को हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार आप घर पर मौजूद नेचुरल चीजों की सहायता से मैनीक्योर और पेडीक्योर जरूर करें।
  • साथ ही नाखूनों को साफ करने के लिए थोड़ी सावधानी जरूर बरतें और कम दबाव के साथ ही नेल केयर रूटीन को फॉलो करें।

अगर आपको हाथों और पैरों के नाखूनों की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP