herzindagi
homemade cream

त्वचा ही नहीं खूबसूरत हाथों के लिए बनाएं होममेड क्रीम

हाथों की खूबसूरती बरकरार रखेगी ये होममेड क्रीम। मुलायम और कोमल हाथों के लिए आप घर पर क्रीम बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-07-17, 18:26 IST

त्वचा के साथ-साथ हाथ और पैर भी कोमल रहें, इसका खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। बात जब खूबसूरत हाथों की हो तो यह आपके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। इसलिए त्वचा के साथ-साथ हाथों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप कुछ होममेड क्रीम अप्लाई कर सकती हैं। ये हैंड क्रीम हाथों को न सिर्फ मुलायम रखेंगे बल्कि नरम भी बनाएंगे।

दिनभर काम करने की वजह से हाथ न सिर्फ़ सख्त हो जाते हैं बल्कि रूखे भी नजर आते हैं। सर्दियां हो या गर्मियां आपको हर मौसम में त्वचा को मॉश्चराइज करने की आवश्यकता होती है। काम करते समय अधिकतर वक्त हाथ पानी में ही रहते हैं, जिस वजह से हाथों की नमी गायब हो जाती है। इसलिए काम करने के बाद या फिर सोने से पहले हाथों में क्रीम जरूर लगाएं। इस आर्टिकल में हम बताएंगे हाथों के लिए होममेड क्रीम बनाने का तरीक़ा, जिसे आप अपनी त्वचा के अनुसार अप्लाई कर सकती हैं।

एसेंशियल ऑयल से बनाएं होममेड क्रीम

essential hand cream

सामग्री

  • शिया बटर- 1/2 कप
  • येलो बीसवैक्स पेलेट्स- 2 चम्मच
  • बादाम का तेल- 4 चम्मच
  • लैवेंडर ऑयल- 10 बूंद
  • लेमन एसेंशियल ऑयल- 10 बूंद
  • ग्लास जार- 2

विधि

  • एक गहरी कढ़ाई लें और उसे आधा पानी से भर दें। जब पानी उबलने लगे तो कढ़ाई के बीच में एक बाउल रखें और उसमें शिया बटर, बीसवैक्स पेलेट्स, और बादाम का तेल डाल दें और उन सभी चीज़ों को पिघलने दें।
  • जब यह सभी चीजें अच्छी तरह से पिघल जाएं तो गैस ऑफ कर दें और कटोरी को बाहर निकाल लें। अब इन सभी चीजों को ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसमें लैवेंडर और लेमन एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर दें।
  • अब इस मिश्रण को ग्लास जार में भर दें और उसे पैक कर फ्रीज में रख दें। एक दिन बाद इस होममेड क्रीम को आप अपने हाथों में लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:स्किन का रखना है ख्याल तो जरूर अप्लाई करें स्लीपिंग मास्क

हाथों के लिए नॉन ग्रिसी क्रीम

non greasy hand cream

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 1 कप
  • बादाम का तेल- 1/4 कप
  • अलसी का तेल- 1/4 कप
  • शिया बटर- 1/8 कप
  • कोको बटर- 1/8 कप

इसे भी पढ़ें:डार्क सर्कल्‍स बादाम के तेल से 1 हफ्ते में कम करें, जानें कैसे

विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले डबल बॉयलर में मीडियम हीट पर बटर को मेल्ट कर दें। आप चाहें तो इसके लिए माइक्रोवेव का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • जब यह अच्छी तरह से मेल्ट हो जाए तो ठंडा होने के लिए कुछ वक़्त छोड़ दें। इन्हें और भी पिघलाने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा रूम टेम्प्रेचर में ही करेंगे। अब चम्मच की मदद से सभी तेलों को एक-एक कर मिक्स करेंगे।
  • अब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल को चम्मच की मदद से मिक्स करें। इस दौरान इलेक्ट्रिक मिक्सर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जरूरत के अनुसार एलोवेरा जेल को इसमें अच्छी तरह मिक्स करें। ऐलोवेरा जेल को मिक्स करने के लिए एक बड़ा बाउल लें और ध्यान रखें कि एलोवेरा जेल फ़्रेश नहीं होना चाहिए। पुराना एलोवेरा जेल जिसे आपने स्टोर कर के रखा है उसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सबसे आखिर में अगर आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर सकती हैं। हालांकि यह पूरी तरह से ऑप्शनल है। अब इस मिश्रण को कांच के जार में भरकर रख दें और इसे फ्रीज में रखें। इस हैंडक्रीम को आप 6 महीने तक स्टोर कर सकती हैं।

यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।