ईशा अंबानी की शादी को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ईशा अंबानी की शादी का पहला जश्न जोर शोर से मनाया गया। ईशा अंबानी ने अपनी मम्मी नीता अंबानी के साथ प्री वेडिंग पार्टी में जमकर डांस किया। दरअसल में मुकेश अंबानी के घर में उनकी बेटी की शादी का पहला जश्न डांडिया नाइट से शुरु हुआ। अंबानी परिवार गुजराती है और डांडिया खेलना इनके लिए शुभ भी माना जाता है ऐसे में शादी के फंक्शन की शुरुआत इससे ज्यादा कलरफुल भला और क्या हो सकती है। ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है। डांडिया नाइट में ईशा अंबानी और नीता अंबानी ने क्या पहना आइए आपको उनके लुक के बारे में बताते हैं।
ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट
ईशा अंबानी का शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से होने वाली है। आनंद के पिता अजय पीरामल देश के नामी बिज़नेसमेन तो हैं ही साथ ही वो मुकेश अंबानी के खास दोस्त भी हैं। ईशा अंबानी को आनंद ने महाब्लेश्वर में प्रपोज़ किया था जिसके बाद इनकी शादी दोनों परिवार वालों ने मिलकर पक्की कर दी। ईशा अंबानी ने अपने पहले प्री वेडिंग फंक्शन में अपने फेवरेट फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिजा़इनर लहंगा ही पहना। मल्टी कलर थ्रेड वर्क लहंगे में शीशे का भी बेहद खूबसूरत काम हुआ था। इस ट्रेडिशनल डांडिया आउटफिट में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट में नीता अंबानी
ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था और उनका मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर ने किया था।
नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने एक साथ गरबा भी खेला। नीता अंबानी की डिज़ाइनर ज्वेलरी उन पर शानदार लग रही थी। नीता अंबानी का मेकअप भी उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। हेयर स्टाइल की बात करें तो नीता अंबानी ने बीच की मांग निकालकर लो बन हेयरस्टाइल बनाया था जिस पर उ्होंने फ्रेश फूल लगाकर उसे और भी स्टालिश लुक दिया था।
ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट में आए चाचा-चाची
Image Courtesy: @viralbhayani/Instagram
ईशा अंबानी के चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना अंबानी भी इस प्री वेडिंग डांडिया नाइट में ट्रेडिशनल अटायर में नज़र आए। टीना अंबानी ने रेड कलर का लहंगा पहना था तो अनिल अंबानी कुर्ते पजामें में दिखे।
एंटीलिया में रिश्ता पक्का हुआ फिर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की इटली में सगाई हुई और अब उसके बाद एक बार फिर से एंटीलिया से ही ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हुए हैं हालांकि ईशा अंबानी की शादी से पहले की सारी रस्में राजस्थान में होंगी और शादी एंटीलिया में ही होगी लेकिन उससे पहले अब जश्न-ए-एंटीलिया शानदार और जबरदस्त ही रहेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों