herzindagi
isha ambani pre wedding celebrations started main

ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरु, एंटीलिया में हुई गरबा नाइट में नीता अंबानी ने बेटी संग किया डांस

ईशा अंबानी की शादी को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ईशा अंबानी की शादी का पहला जश्न जोर शोर से मनाया गया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-20, 16:15 IST

ईशा अंबानी की शादी को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ईशा अंबानी की शादी का पहला जश्न जोर शोर से मनाया गया। ईशा अंबानी ने अपनी मम्मी नीता अंबानी के साथ प्री वेडिंग पार्टी में जमकर डांस किया। दरअसल में मुकेश अंबानी के घर में उनकी बेटी  की शादी का पहला जश्न डांडिया नाइट से शुरु हुआ। अंबानी परिवार गुजराती है और डांडिया खेलना इनके लिए शुभ भी माना जाता है ऐसे में शादी के फंक्शन की शुरुआत इससे ज्यादा कलरफुल भला और क्या हो सकती है। ईशा अंबानी की शादी देश की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है। डांडिया नाइट में ईशा अंबानी और नीता अंबानी ने क्या पहना आइए आपको उनके लुक के बारे में बताते हैं। 

ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट

isha ambani pre wedding party at antilia

ईशा अंबानी का शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से होने वाली है। आनंद के पिता अजय पीरामल देश के नामी बिज़नेसमेन तो हैं ही साथ ही वो मुकेश अंबानी के खास दोस्त भी हैं। ईशा अंबानी को आनंद ने महाब्लेश्वर में प्रपोज़ किया था जिसके बाद इनकी शादी दोनों परिवार वालों ने मिलकर पक्की कर दी। ईशा अंबानी ने अपने पहले प्री वेडिंग फंक्शन में अपने फेवरेट फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिजा़इनर लहंगा ही पहना। मल्टी कलर थ्रेड वर्क लहंगे में शीशे का भी बेहद खूबसूरत काम हुआ था। इस ट्रेडिशनल डांडिया आउटफिट में ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 

ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट में नीता अंबानी

nita ambani daughter pre wedding celebrations dandiya night

ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था और उनका मेकअप सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर ने किया था। 

नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने एक साथ गरबा भी खेला। नीता अंबानी की डिज़ाइनर ज्वेलरी उन पर शानदार लग रही थी। नीता अंबानी का मेकअप भी उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। हेयर स्टाइल की बात करें तो नीता अंबानी ने बीच की मांग निकालकर लो बन हेयरस्टाइल बनाया था जिस पर उ्होंने फ्रेश फूल लगाकर उसे और भी स्टालिश लुक दिया था।

 

ईशा अंबानी की प्री वेडिंग डांडिया नाइट में आए चाचा-चाची

anil ambani tina ambani at isha pre wedding party

Image Courtesy: @viralbhayani/Instagram

ईशा अंबानी के चाचा अनिल अंबानी और चाची टीना अंबानी भी इस प्री वेडिंग डांडिया नाइट में ट्रेडिशनल अटायर में नज़र आए। टीना अंबानी ने रेड कलर का लहंगा पहना था तो अनिल अंबानी कुर्ते पजामें में दिखे। 

एंटीलिया में रिश्ता पक्का हुआ फिर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की इटली में सगाई हुई और अब उसके बाद एक बार फिर से एंटीलिया से ही ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरु हुए हैं हालांकि ईशा अंबानी की शादी से पहले की सारी रस्में राजस्थान में होंगी और शादी एंटीलिया में ही होगी लेकिन उससे पहले अब जश्न-ए-एंटीलिया शानदार और जबरदस्त ही रहेगा।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।