मृणाल ठाकुर के शरारा लुक्स हैं कमाल, देखें डिजाइंस और करें रीक्रिएट

एक्ट्रेस जैसा स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप मिनिमल स्टाइलिंग ही करें। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक और क्लासी नजर आएगा। बता दें कि ज्यादातर एक्ट्रेसेस भी इसी के तरह मिनिमल लुक को पसंद करती हैं।

mrunal thakur sharara looks in hindi

आए दिन नए से नए लुक्स से कई एक्ट्रेसेस फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाती हैं और कई फैंस तो उन लुक्स को रीक्रिएट भी करना पसंद करते हैं। वहीं ट्रेंड के हिसाब से देखें तो आजकल शरारा को काफी तरह से स्टाइल किया जा रहा है।

बात अगर स्टाइलिश शरारा लुक्स की करें तो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने शरारा लुक्स से इंटरनेट पर वायरल होती नजर आ रही है। अगर आप भी मृणाल की तरह शरारा को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाएंगे एक्ट्रेस के कुछ लाजवाब शरारा लुक्स। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कुछ यूनीक टिप्स।

निऑन कलर शरारा

mrunal thakur wearing neon sharara set

डे वेडिंग के लिए इस तरह का पैटर्न और कलर परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस खूबसूरत निऑन कलर शरारा सेट को डिजाइनर देवनागरी ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरीके का शरारा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरीके की आउटफिट के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए ड्युई बेस चुनें और ब्लश पिंक कलर से मेकअप लुक को कम्प्लीट करें।इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये शरारा सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट, देखें डिजाइंस

न्यूड कलर शरारा

mrunal thakur wearing nude color sharara

न्यूड कलर आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर सीमा गुजराल ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह के मिलते-जुलते आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरीके की आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :देखें शरारा सेट के लेटेस्ट डिजाइंस और जानें इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स

फ्लोरल वर्क शरारा

mrunal thakur wearing printed sharara

शॉर्ट अनारकली कुर्ती के साथ स्टाइल किए गये इस शरारा सेट को डिजाइनर रिधि मेहरा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता शरारा सेट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। तह ही बालों के लिए ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश लुक्स और उसे रीक्रिएट करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP