herzindagi
mouni roy bridal mangbendi

Mouni Roy Bridal Look: लाल लहंगे और दुल्हन के श्रृंगार में मौनी का यह लुक हो रहा है वायरल

टीवी एक्ट्रेस से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ब्राइडल लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-03-15, 18:49 IST

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘नागिन’ और ‘देवों के देव महादेव’ से फेमस हुई मौनी रॉय स्‍मॉल स्‍क्रीन के बाद अब अपने पैर बॉलीवुड में जमाने की तैयारी कर रही हैं। मौनी रॉय पहले ही अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ से बॉलीवुड में डब्‍यू कर चुकी हैं। मौनी रॉय का रोल इस फिल्‍म में काफी छोटा था बावजूद इसके उनके रोल और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसके बाद से मौनी को लगातार फिल्‍मों के ऑफर मिल रहे हैं। मौनी रॉय बॉलीवुड में पैर जमाने के साथ-साथ फैशन की दुनिया में भी उभर कर नजर आ रही हैं। बीते दिनों वह लैक्‍मे फैशन वीक में भी रैंप पर नजर आई थीं यह उनका पहला फैशन शो था। वैसे मौनी इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी कोई नई तस्‍वीर शेयर करती रहती हैं। फिलहाल उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। चलिए उनके इस लुक के बारे में बात करते हैं। 

mouni roy bridal look fashion

मौनी का ब्राइडल लुक 

मौनी रॉय ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है। यह तस्‍वीर उनके ब्राइड लुक की है। इस तस्‍वीर के साथ मौनी ने एक कैप्‍शन भी एड किया है। कैप्‍शन में लिखा है, ‘कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं। डांस ड्रामा डांस! लास्ट डे ऑफ 4 डे, 7 बार। कृष्ण रास ऐज ‘राधा’। ’ उनके इस कैप्‍शन से ऐसा समझ आता है कि उन्‍होंने किसी डांस ड्रामा में राधा का किरदार निभाया है और वह उसी के लिए इस तरह से तैयार हुई हैं। मौनी की तस्‍वीर पर उनके फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्‍हें क्‍यूट कह रहा है तो कोई ब्‍यूटिफुल। वैसे वाकई ब्राइडल लुक में मौनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

mouni roy bridal look instagram

मौनी रॉय का रेड लहंगा 

मौनी रॉय की जो तस्‍वीर सामने आई हैं उसमें उन्‍होंने रेड कलर का एम्‍बेलिश्‍ड लहंगा पहना हुआ है। मौनी के लहंगे पर लाल रंग के मोतियों का काम नजर आ रहा है। मौनी रॉय ने फुल स्‍लीव्‍ज का ब्‍लाउज पहना है और इसके साथ रेड और गोल्‍डन कलर का दुपट्टा पहना हुआ है। मौनी ने दुपट्टे से अपना सिर ढका हुआ है। उन्‍हें देख कर कोई भी यही कहगा कि वह दुल्‍हन की तरह नजर आ रही हैं। मौनी ने लहंगे के साथ कंदन का चोकर नेकलेस पहना हुआ है, गोल्‍डन झुमका और मांग बेंदी भी मौनी ने पहनी हुई है। यह ज्‍वेलरी उन्‍हें कंप्‍लीट ब्राइडल लुक दे रही है। इसके साथ ही उनका मेकअप भी बहुत अच्‍छा है। मौनी का मेकअप बहुत लाउड नहीं है। उन्‍हें मैट लुक दिया गया है, जो उनकी खूबसूरती को और भी संवार रहा है। 

 

मौनी का व्‍हाइट लहंगा 

मौनी रॉय ने रेड लहंगे के साथ-साथ एक तस्‍वीर और पोस्‍ट की है। इस तस्‍वीर में मौनी रॉय ने व्‍हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है। बालों में गजर और हैवी मांग बेंदी में मौनी साइड लुक की तस्‍वीर पोस्‍ट की है। इस तस्‍वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने एक कैप्‍शन भी पोस्‍ट किया है। कैप्‍शन में लिखा है, ‘टेंपल डांसन बनने का मेरा सपना पूरा हुआ।’ आपको बता दें कि मौनी बहुत जल्‍द फिल्‍म ब्रह्मस्‍त्र में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणवीर कपूर भी हैं। इसके साथ ही वह जॉन अब्राहम के साथ फिल्‍म ‘रॉ’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा मौनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्‍म ‘बोले चूडि़यां’ और राजकुमा राव के साथ ‘मेड इन चाइना’ में भी नजर आने वाली हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।