शादी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश? मौनी रॉय के लेटेस्ट एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

शादी में एथनिक लुक बहुत कमाल का लगता है लेकिन एथनिक लुक्स में किस तरह के ऑप्शन्स आपको सूट कर सकते हैं ? अगर ये आपका सवाल है तो इसका जवाब आपको मौनी रॉय के एथनिक लुक्स से मिल जाएगा।

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-09, 18:02 IST
latest ethnic wedding looks

मौनी रॉय की गिनती टेलीविजन इंडस्ट्री की हॉट हसीनाओं में होती है। टीवी से शुरुआत करके मौनी अब बड़े परदे तक अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर चुकी हैं। मौनी की अदायगी तो कमाल है ही लेकिन साथ ही वो अपने लुक्स और स्टाइल से भी फैंस को दीवाना बना देती है। सोशल मीडिया पर मौनी अलग-अलग लुक्स में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस बहुत प्यार देते हैं।

मौनी को एथनिक वियर पहनना बेहद पसंद है और एथनिक वियर में उनके सारे लुक्स कमाल के होते हैं।

अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में किसी शादी को अटेंड करने जा रही हैं तो आप मौनी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर सबसे अलग और स्टाइलिश लग सकती हैं।

हैवी लहंगा-चोली और हल्के वर्क वाला दुपट्टा

celebrity looks for wedding

किसी खास सहेली या फिर घर में हो रही किसी शादी के लिए आप मौनी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डार्क कलर का ये लहंगा, हल्के रंग की हैवी वर्क वाली चोली के साथ खूब फब रहा है। मौनी ने लॉन्ग इयररिंग के साथ इसे खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट किया है। आप अगर इस लुक को ट्राई करना चाहे तो आप हैवी इयररिंग्स की जगह आप गले में चोकर और गोल स्टड्स इयररिंग्स के साथ भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में कर्ली हेयर भी अच्छे लगेंगे।

अनारकली भी है कमाल

trending ethnic looks

अनारकली(अनारकली लेटेस्ट डिजाइन) के बारे में एक खास बात है कि ये कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। मौनी के इस लुक को भी आप किसी शादी के लिए रिक्रिएट कर सकते हैं। अगर आप दुपट्टा सिर से नहीं लेना चाहती तो साइड में भी दुपट्टा लेकर इस लुक को कंप्लीट किया जा सकता है। लंबी गुंथी हुई चोटी इस लुक पर परफेक्टली सूट कर रही है। वैसे इस लुक को अगर आप मौनी की तरह स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो आप पासा और भारी मांग टीके की जगह सिर्फ हैवी इयररिंग्स और गले में सिंपल से नेकपीस के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं। पैरों में जूती या फिर हील वाले सैंडिल के साथ ये लुक खूब फबेगा।

इसे भी पढ़े-पूजा हेगड़े से लें एथनिक आउटफिट्स के लिए इंस्पिरेशन

सिल्वर शिमर साड़ी

must try ethnic looks for female

आजकल ज्यादातर लड़कियां ब्राइट कलर्स की जगह पेस्टल कलर की ड्रेसेज पहनना पसंद करती हैं। मौनी का सिल्वर शिमर साड़ी में ये लुक कमाल का है। इसके साथ उन्होंने कोई भी ज्वैलरी नहीं ली है। आप इस एथनिक लुक(बेस्ट एथनिक लुक्स) को ट्राई कर सकती हैं। सिल्वर शिमर साड़ी के साथ बोल्ड लिप कलर भी बहुत अच्छा लगेगा। खुले बालों की जगह आप मैसी बन भी बना सकती हैं।

वी नेक ब्लाउज के साथ लहंगा

simple and easy ethnic looks for girls

इस लुक में मौनी ने लाल रंग का लहंगा और वी नेक का ब्लाउज पहना है। दौर भले ही पेस्टल कलर का हो लेकिन लाल रंग की भी अपनी अलग जगह है। हैवी मांग टीका और खुले बालों के साथ मौनी का ये लुक बहुत प्यारा लग रहा है। आप अपने फेस कट के हिसाब से ज्वैलरी चेंज कर सकती हैं। हैवी इयररिंग्स भी इस लुक पर बहुत अच्छे जाएंगे। अगर किसी शादी में इसे ट्राई करेंगी तो सब आपकी तारीफ करते रह जाएंगे।

अगर आप भी चाहती हैं कि अगली बार जब आप किसी शादी में जाएं तो हर किसी की नजरे आप पर ठहर जाएं तो आप मौनी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Mouni Roy/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP