Mother's Day 2024: मदर्स डे पर ऑफिस में दिखना है सबसे अलग तो पहनें ये सूट, दिखेंगी खूबसूरत

मदर्स डे पर आपको ऑफिस में आर्टिकल में बताए गए डिजाइन के सूट वियर करके जानें चाहिए। इससे आप सबसे अलग और कूल मॉम नजर आएंगी।

mothers day suit designs

मां का हर दिन खास होता है। लेकिन हर साल एक दिन उनके लिए हम सभी स्पेशल बनाने के बारे में सोचते हैं वो है मदर्स डे। इस साल यह दिन 12 मई को मनाया जाएगा। लेकिन ऑफिस में इस दिन को खास बनाने की तैयारी पहले से ही कर दी जाएगी। कई सारे ऑफिस ऐसे होते हैं जो इस दिन मां के लिए स्पेशल एक्टिविटी को ऑर्गेनाइज करते हैं। ऐसे में हमें भी तो अच्छा बनकर जाना चाहिए, ताकि जब हम ऑफिस पहुंचे तो सबसे अलग और खूबसूरत लगे। चलिए इस दिन को अपने लिए खास बनाने के लिए आपको कौन से सूट स्टाइल करने चाहिए। इसकी जानकारी हम आपको आर्टिकल में देंगे।

थ्रेड वर्क प्रिंटेड ऑर्गेंजा सूट करें स्टाइल (Printed Suit Style Ideas)

Organza printed suit

अगर आप ऑफिस पहनने के लिए सूट डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो इस फोटो में नजर आ रहा सूट आपको काफी अच्छा लगेगा। सिंपल है और गर्मी में स्टाइल करने के लिए बेस्ट है। इस सूट का फैब्रिक ऑर्गेंजा है, तो यह हैवी भी नहीं लगेगा और आपको गर्मी में चुभेगा भी नहीं। आप इस तरह के प्रिंटेड सूट को इस दिन के लिए ऑफिस पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा भी सेम फैब्रिक का मिलेगा। बस इसमें थोड़ा गोटा वर्क किया गया होगा। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

प्रिंटेड सूट विद गोटा वर्क

Printed with gotta suit

आजकल हर कोई सिंपल सूट पहनना पसंद करता है। लेकिन इसमें डिजाइन कई सारे आते हैं, जो पहनने के बाद लुक को पूरा चेंज कर देते हैं। आप अपने ऑफिस में पहनने के लिए प्रिंटेड सूट को स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको थोड़ा अच्छा बॉर्डर डिजाइन इसमें लेना होगा, जो सूट को ज्यादा हैवी लुक भी न दे। साथ ही, ज्यादा लाइट भी न लगे। इसमें आप कलर आपनी पसंद का ले सकती हैं। मार्केट में इस सूट को लेने के लिए आपके 500 से 800 रुपये खर्च करने होंगे।

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: गर्मी में कंफर्टेबल और खूबसूरत दिखने के लिए पहनें शिफॉन सूट, देखें डिजाइंस

कॉटन सूट करें वियर

Cotton suit style ideas

गर्मियों के दिन में जितना हल्का कपड़ा पहनेंगी उतना ही कम्फर्टेबल रहेंगी। ऐसे में आप मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए सिंपल और एलिगेंट इस तरह के कॉटन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंटेड सूट काफी ट्रेंड में भी है और जब अच्छी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किए जाते हैं, तो लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप प्लेन टाई डाई पैटर्न सूट ले सकती हैं या चाहें तो फ्लोरल, लीफ या पोल्का डॉट प्रिंट सूट को भी ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरीके के सूट आपको 600 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इस बार मदर्स डे पर स्पेशल दिखने के लिए इन सूट को वियर करें। इसमें आपका लुक सबसे अलग और सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

कॉटन अनारकली सूट करें वियर

Cotton Anarkali suit

आप अगर कम्फर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो आप कॉटन अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट ऑफिस में इस खास इवेंट पर पहनें जा सकते हैं। इसमें आपको डबल शेड और डिजाइन के सूट मिल जाएंगे। साथ ही, जब आप इसे एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करेंगी, तो यह और भी अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP