Suit Fashion: सूट स्टाइल करना हम सभी को पसंद होते हैं। गर्मी में पहनने के लिए अक्सर कॉटन सूट को स्टाइल करते हैं। हम प्रिंटेड और सिंपल सूट को वियर करना भी पसंद करते हैं। इस पर गर्मी में कम्फर्टेबल रहना चाहती हैं तो आप शिफॉन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको सिंपल और हैवी हर तरह के सूट मिल जाएंगे। जिसे आप किसी भी पार्टी और डेली वियर में पहन सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
प्रिंटेड शिफॉन सूट सेट (Chiffon Suit Set Style tips)
अगर आपको सिंपल लुक के लिए सूट सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप शिफॉन के इस प्रिंटेड सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको छोटे और बड़े हर तरह के प्रिंट मिल जाएंगे। साथ ही आपको इसमें टाई डाई प्रिंट भी मिल जाएगा, जिससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको कुर्ते के साथ-साथ आपको चुन्नी में भी यही प्रिंट मिल जाएगा। इसके साथ आप एक्सेसरीज को एड कर सकती हैं। इससे लुक और अच्छा लगेगा। इस तरह के शिफॉन सूट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
एम्ब्राइडरी वर्क शिफॉन सूट (Embroidered Chiffon Pant Suit)
आप किसी पार्टी में जाने के बारे में सोच रही हैं तो आप एम्ब्राइडरी वर्क शिफॉन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इशमें आपको पैंट सूट मिलेगी। सूट के नेक पर अच्छे से एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। नीचे और स्लीव्स पर भी यही डिजाइन मिलेगा, जिससे सूट हैवी लगेगा। इसमें जो आपको पैंट मिलेगी वो कटवर्क में मिलेगी। इससे सूट स्टाइलिश लगेगा। दुपट्टा सिंपल मिलेगा। बस आपको इसमें बॉर्डर वर्क मिलेगा। इस तरह के सूट को आप पार्टी या किसी खास फंक्शन में जाकर पहन सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई
लहरिया प्रिंट सलवार सूट (Chiffon Salwar Suit)
ऑफिस में पहनने के लिए आप लहरिया प्रिंट सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। शिफॉन सूट इस तरह के प्रिंट के अच्छे आते हैं। लेकिन इसकी चुन्नी प्लेन होती है। जिससे सूट सिंपल लगता है। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। साथ में बैग और अच्छा मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
गर्मी में अपनी वॉर्डरोब में शिफॉन के सूट को जरूर एड करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आप कंफर्टेबल फील करेंगी।
इसे भी पढ़ें: Salwar Suits Designs: अपनी दोस्त की रोका पार्टी में पहने बॉलीवुड स्टाइल ये 5 ट्रेंडी सलवार सूट्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों