फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ ही जाता है। ऐसे में अक्सर हम स्टाइलिश दिखने के लिए सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं, जिनके पहनीं हुई ज्वेलरी लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से नहीं बल्कि इसमें की कई कारीगरी या कोई स्पेशल स्टोन या डायमंड से जुड़ी होती है।
हालांकि, एक्सपेंसिव ज्वेलरी तो आजकल हर दूसरे सेलेब्रिटी के पास आपको देखने को मिल ही जाएगी। तो आइये जानते हैं किन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद है इस तरह की एक्सपेंसिव और खास चीजों से बने गहने। साथ ही, बताएंगे इन गहनों से जुड़ी कुछ विशेष चीजें-
दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
दीपिका ने यह खूबसूरत हार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में पहना है। यह कोई आम हार नहीं है, बल्कि इस हार की कीमत और खूबसूरती का कोई जवाब ही नहीं है। बता दें कि यह एक बाजूबंद है और यह सिख धर्म को दर्शाता है। इसमें महाराजा रंजीत सिंह के बेटे शेर सिंह का चित्र बनाया गया है। इस तरह के जेवर इतिहास से सीधे जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Radhika Merchant Wedding Fashion: राधिका मर्चेंट के हर लुक में छिपी है कोई न कोई खासियत, जानें इनके रोचक तथ्य
सोनम कपूर
सोनम ने अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत ज्वेलरी को स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने गले में हैवी गोल्ड चोकर के साथ गुट्टापुशालू हार भी पहना था। माथे पर सोनम ने मल्टी पर्ल लेयर वाली हैवी मांगपट्टी पहनी थी, जो उनके ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी। देखने में सोनम का लुक बेहद रॉयल नजर आ रहा है। गुट्टापुशालू हार आंध्रप्रदेश की क्लासिक नेकलेस डिजाइन होती है इसमें गुट्टा का अर्थ छोटी मछली होता है और पुशालू का मतलब मोती होता है।इसे भी पढ़ें: Nita Ambani Mehndi: नीता अंबानी की तरह आप भी लगा सकती हैं अपने हाथों पर कस्टमाइज की हुई परिवार के नाम की मेहंदी
राधिका मर्चेंट
हालही ही अंबानी परिवार की छोटी बहू बनी राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के लिए करोड़ों के गहने पहनें हैं। शादी के दिन के लिए राधिका ने अपनी नानी की पुश्तेनी ज्वेलरी को पहना है। बता दें कि इस खूबसूरत मल्टी लेयर वाले नेकलेस को इनकी नानी के बाद मां और मां के बाद बहन ने भी अपनी शादी के दौरान स्टाइल किया है।
इसके अलावा भी राधिका मर्चेंट ने अपनी सास नीता अंबानी का डायमंड नेकलेस शादी के एक फंक्शन में स्टाइल किया है। बता दें कि इस खूबसूरत हार को नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी के किसी फंक्शन में स्टाइल किया है।
अगर आपको सेलिब्रिटीज की पहनीं हुई ये स्टाइलिश ज्वेलरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों