शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। हालही में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई है। इस दौरान कई फंक्शन एक के बाद एक हुए और इसमें अंबानी लेडीज का लुक स्टाइल स्टेटमेंट देता हुआ नजर आ रहा है।
दुल्हन की बात करें तो राधिका मर्चेंट के ब्राइडल लुक में कई खास चीजें मौजूद हैं। आइये जानते हैं राधिका मर्चेंट के लुक की सभी खासियत-
वेडिंग ज्वेलरी
शादी के दिन के लिए राधिका ने अपनी नानी की पुश्तेनी ज्वेलरी को पहना है। बता दें कि इस खूबसूरत मल्टी लेयर वाले नेकलेस को इनकी नानी के बाद मां और मां के बाद बहन ने भी अपनी शादी के दौरान स्टाइल किया है।
कस्टमाइज ब्रोच
शादी के दिन राधिका ने अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ में कमर पर अनंत और अपने नाम के पहले अक्षर वाला कस्टमाइज साड़ी ब्रोच को स्टाइल किया है। इसमें 2 से 3 कलर्स के डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस तरह के फैंसी ब्रोच का कलेक्शन अनंत अंबानी के पास भी काफी देखने को मिल जाएगा।
राधिका मर्चेंट के हाथों में लगी मेहंदी
मेहंदी की बात करें तो दुल्हन के हाथों में भी बेहद खूबसूरत मोर के डिजाइन की मेहंदी हाथों पर रचाई गई है। देखने में भरे हाथों वाली यह मेहंदी राधिका की खूबसूरती में चार चांद लगाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा राधिका के हाथों में लगी मेहंदी का रंग बेहद घाड़ा नजर आ रहा है।
वेडिंग रिंग
राधिका और अनंत की शादी की तरह इनकी वेडिंग रिंग भी बेहद खास है। डायमंड की यह रिंग कस्टमाइज करवाई गई है। इस रिंग में आपको दोनों के नाम के पहले अक्षर देखने को मिल जाएंगे। वहीं राधिका ने इस रिंग को बेहद खूबसूरती के साथ हाथों में पहना हुआ है।
वेडिंग घाघरा
राधिका का कस्टमाइज लहंगा डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। वहीं इस घाघरे की ट्रेल बनाने के लिए 80 मीटर कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस लाल और साफेद रंग के घाघरे को पानेतर कहा जाता है।
अगर आपको राधिका मर्चेंट के वेडिंग लुक के रोचक तथ्य पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों