ब्लाउज अगर स्टाइलिश हो तो सिंपल साड़ी भी डिजाइनर लगने लग जाती है। मगर सोशल मीडिया पर आजकल एक ब्लाउज बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल, यह ब्लाउज किसी फैब्रिक का नहीं बना है बल्कि हाथों पर रचाई जाने वाली मेहंदी से इसे एक महिला के शरीर पर बनाया गया है। मजे की बात तो यह है कि महिला ने इस ब्लाउज के साथ सफेद रंग की चिकनकारी वाली साड़ी भी पहनी है और महिला को देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि उसने ब्लाउज नहीं पहना है बल्कि ब्लाउज जैसी मेहंदी डिजाइन लगाई है।
खैर महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर मजाक भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक आम महिला के लिए इस तरह का ब्लाउज पहनना शायद आसान न हो, मगर पहले भी कुछ ब्लाउज डिजाइन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुके हैं। इन ब्लाउज डिजाइन को देख कर आप भी अपने लिए उन्हें रीक्रिएट करवा सकती हैं।
View this post on Instagram
तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखते हैं, जिन्हें आप किसी अच्छे लोकल दर्जी से बनवा सकती हैं।
पति के नाम वाला ब्लाउज
इस तस्वीर को देखें, इसमें महिला ने जो ब्लाउज पहना हुआ है, उसमें लिखा है 'सूरज की दुल्हन' आप भी अपने ब्लाउज की बैक में अपने पति के नाम लिखवा सकती हैं। आप चाहें तो नाम को इतना ब्रॉड डिजाइन करवाने की जगह छोटा भी लिखवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी खास अवसर पर जैसे- मैरिज एनिवर्सरी, पति के जन्मदिन, करवा चौथ आदि पर पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पैडेड ब्लाउज बनवाते और खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
डोली ब्लाउज
अगर आप किसी की वेडिंग में जा रही हैं या फिर आपकी खुद की शादी भी है, तो इस तरह का ब्लाउज आप डिजाइन करवा सकती हैं। इसमें आप ब्लाउज की बैक (बैक ब्लाउज डिजाइन्स )में डोली की डिजाइन की एंब्रॉयडरी बनवा सकती हैं। यह एम्ब्रॉयडरी आप नेट फैब्रिक पर भी करवा सकती हैं और चाहें तो इसका कटवर्क लगवा सकती हैं।
फिगर एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
यह तस्वीर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी (नीता अंबानी के महंगे शौक) की है। नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में चेन्नई के सिल्क डायरेक्टर शिवालिंगम के द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पहना था, जिसमें फेमस आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की पेंटिंग की रेप्लिका डिजाइन की गई है। आप भी फिगर एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने ब्लाउज को पर्सनलाइज्ड करवा सकती हैं और किसी खास अवसर की डेट या मंत्र आदि भी लिखवा सकती हैं।
अगर आपको यह फैशन टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों