herzindagi
silver matha patti designs pics

आपके श्रृंगार में चार चांद लगाएंगी ये माथा पट्टी डिजाइंस

डिजाइनर मांग पट्टी पहन कर आप भी लगेंगे सबसे खूबसूरत, देखें डिजाइंस।
Editorial
Updated:- 2022-08-25, 19:24 IST

बाजार में औरतों के श्रृंगार का ढेरों सामान आता है, मगर बिना गहनों के औरतों का श्रृंगार अधूरा माना गया है। यदि गहनों की बात करें तो सिर से लेकर पांव तक महिलाओं के दर्जनों गहने बाजार में मिल जाएंगे।

इन गहनों में सभी महत्‍वपूर्ण होते हैं, मगर चेहरे की खूबसूरती माथा पट्टी पहनने से ही बढ़ती है। खासतौर पर जब बात त्‍योहारों के मौसम की हो, तो औरतें सुंदर दिखने की बात को लेकर और भी ज्‍यादा क्रेजी हो जाती हैं।

बाजार में आपको माथा पट्टी की ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगी। आप हैवी माथा पट्टी पहनना चाहती हैं या फिर कम वेट वाली माथा पट्टी पहनना चाहती हैं, यह आप अपने मन मुताबिक चुन सकती हैं।

तो चलिए आज हम आपको माथा पट्टी की कुछ ऐसा कलैक्‍शन दिखाएंगे, जिसे देखकर आपको अपने लिए एक अच्‍छी और ट्रेंडी माथा पट्टी का चुनाव करने में मदद मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें- करवा चौथ पर पहनें मीनाकारी वाली खूबसूरत चांदी की पायल, देखें डिजाइंस

matha patti designs for ladies

कुंदन माथा पट्टी

  • ज्‍वेलरी में कुंदन का इस्‍तेमाल बहुत किया जाता है और यह ज्‍वेलरी की सुंदरता को चार गुना बढ़ा देता है। आप को बाजार में कुंदन वर्क वाली माथा पट्टी की कई डिजाइंस मिल जाएंगी।
  • इस तरह की माथा पट्टी में आपको सफेद कुंदन और कलरफुल कुंदन दोनों ही तरह की माथा पट्टी मिल जाएंगी। आप अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार अपने लिए माथा पट्टी का चुनाव कर सकती हैं।
  • कुंदन के साथ यदि मोती वर्क भी हो तो माथा पट्टी की सुंदरता और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। आपको बाजार में इस कॉम्‍बिनेशन में भी कई माथा पट्टी डिजाइंस मिल जाएंगी।
  • आपको कुंदन वर्क वाली माथा पट्टी में लाइट और हैवी वेट, किसी भी तरह की डिजाइन वाली माथा पट्टी मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचेंगे कुंदन झुमके के ये डिजाइन

Matha Patti Designs

बोरला स्‍टाइल माथा पट्टी

  • बोरला राजस्‍थानी महिलाएं पहनती हैं और यह उनका एक ट्रेडिशनल गहना है। मगर अब बोरला हर महिला पहनना पसंद करती है क्‍योंकि यह दिखने में थोड़ा अलग होता है और बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।
  • राजस्‍थानी बोरला 2 तरह का आता है। एक बेहद सिंपल होता है और दूसरा माथा पट्टी के साथ जुड़ा हुआ आता है। आप इस तरह की माथा पट्टी को लहंगे के साथ कैरी करके परफेक्‍ट राजस्‍थानी लुक पा सकती हैं।
  • इस तरह की माथा पट्टी में आपको गोल्‍ड, सिल्‍वर, पोलकी, कुंदन और पर्ल हर तरह की स्‍टाइल वाली माथा पट्टी मिल जाएगी।
  • इसमें हैवी माथा पट्टी और चेन डिजाइन दोनों ही चलन में हैं और आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं।

matha patti price

हेडबैंड स्‍टाइल माथा पट्टी

  • आजकल हेडबैंड स्‍टाइल माथा पट्टी भी बाजार में खूब नजर आ रही हैं। इस तरह की माथा पट्टी की बेस्‍ट बात है कि बालों में डिजाइनर हेडबैंड के साथ अलग से माथा पट्टी आती है। दोनों की डिजाइंस में ऐसा तालमेल होता है कि पूरा सिर माथा पट्टी से ढका हुआ नजर आता है।
  • आपको इस तरह की माथा पट्टी में हेडबेंड की बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, आपको गोल्‍ड, सिल्‍वर और कॉपर जैसे रंगों में भी मिल जाएंगे।
  • हेडबैंड में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। आप अपने मांग टीके के अनुसार इसका चुनाव कर सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।