ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए हर चीज का परफेक्ट होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन जब बात ज्वेलरी की आती है तो थोड़ी कंफ्यूजन शुरू हो जाती है। खासतौर पर हेड ज्वेलरी चुनना काफी मुश्किल काम होता है। हेड ज्वेलरी में माथा पट्टी का फैशन ट्रेंड में है। लेकिन क्या आप भी कंफ्यूज रहती हैं कि कौन-सी माथा पट्टी पहनी जाए तो आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करेंगे। मार्केट मे आपको सिंपल, हैवी और ट्रेडिशनल माथा पट्टी डिजाइन्स मिल जाएंगे। माथा पट्टी ब्राइडल लुक को कंप्लीट करती है। माथा पट्टी दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। अगर आप भी यूनिक माथा पट्टी डिजाइन्स की तलाश में हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट माथा पट्टी डिजाइन्स पर।
लाइट कुंदन माथा पट्टी
अगर आप कुछ हल्के और सुंदर माथा पट्टी डिजाइन की तलाश में हैं तो इसके लिए आप अपनी शादी के दिन लाइट कुंदन से बनी माथा पट्टी पहन सकती हैं। इस तरह की माथा पट्टी के साथ आपको खुले बाल रखने चाहिए। जिन महिलाओं का चेहरा छोटा होता है, उन पर लाइट कुंदन माथा पट्टी बेहद खूबसूरत लगती है।
टिप्स:आप इस तरह के माथा पट्टी को खुले बाल या फिर सिंपल बन हेयरस्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
बोरला माथा पट्टी
राजस्थानी ज्वेलरी की बात ही कुछ अलग होती है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं राजस्थानी ज्वेलरी वियर करना पसंद करती है। यह न केवल देखने में सुंदर लगती है, बल्कि यह दुल्हन के लुक को रॉयल टच भी देती है। अगर आप अपनी शादी के दिन रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो आपके लिए बोरला माथा पट्टी एकदम बेस्ट होगी। मार्केट में आपको बोरला माथा पट्टी के कई डिजाइन्स मिल जाएंगे। अपने आउटफिट से मैच करता हुआ माथा पट्टी ही चुनें।
टिप्स: बोरला माथा पट्टी के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है। बोरला माथा पट्टी के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल में आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी।
मल्टी लेयर कुंदन माथा पट्टी
मल्टी लेयर ज्वेलरी का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। अगर आपको कुंदन से बनी ज्वेलरी पसंद है तो मल्टी लेयर वाली कुंदन माथा पट्टी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी। मल्टी लेयर माथा पट्टी दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। मल्टी लेयर माथा पट्टी एलिगेंट लुक देती है। मल्टी लेयर माथा पट्टी आपके हेयर स्टाइल को कवर करता है, जिससे आपका हेयरस्टाइल और भी सुंदर लगता है। (बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी डिजाइन्स)
टिप्स: मल्टी लेयर माथा पट्टी पहनने से आपका ब्राइडल लुक में यूनिक टच एड हो जाएगा। लेकिन अगर आप मल्टी लेयर माथा पट्टी पहन रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बाकि की ज्वेलरी ज्यादा हैवी न हो।
इसे भी पढ़ें:स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस
चेन स्ट्रींग माथा पट्टी
अगर आप अपनी शादी के दिन ज्वेलरी में कुछ हटके लुक पाना चाहती हैं तो चेन स्ट्रींग माथा पट्टी पहनें। यह माथा पट्टी आपके ब्राइडल लुक को क्यूट के साथ-साथ यूनिक बनाएगा। चेन स्ट्रींग वाली माथा पट्टी आपके लुक मे निखार लाएगी। (सब्यासाची के बेस्ट ज्वेलरी क्लेक्शन देखें)
टिप्स: ज्वेलरी को जगह में रखने के लिए एक स्पेशल टेप आती है आपको चेन स्ट्रींग माथा पट्टी का इस्तेमाल करते वक्त इसी टेप का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे माथा पट्टी जगह से हिलेगी नहीं।
इसे भी पढ़ें:दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे मांग टीका के ये डिज़ाइन
साउथ इंडियन माथा पट्टी
कहते हैं न ओल्ड इज गोल्ड, इस कहावत का फैशन से सीधा संबंध है। पुराने समय की चीजों को आज एंटीक आइटम का टैग देकर बाजार में बेचा जा रहा है। अगर आप अपनी शादी के दिन फैशनेबल के बजाय ट्रेडिशनल माथा पट्टी वियर करना चाहती हैं तो आप साउथ इंडियन माथा पट्टी डिजाइन्स को अपनी ब्राइडल ज्वेलरी का हिस्सा बना सकती हैं। आपको मार्केट में तरह-तरह के माथा पट्टी डिजाइन मिल जाएंगे।
टिप्स: साउथ इंडियन माथा पट्टी के साथ मिनिमल मेकअप करना चाहिए। लेकिन अगर आपको मेकअप करने का शौक है तो केवल गोल्ड शेड्स का ही इस्तेमाल करें।
आप भी अपनी शादी के दिन इन माथा पट्टी पहन सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों