हम कितना भी वेस्टर्न कल्चर को अपना लें, मगर भारतीय संस्कृति की छाप खुद पर से मिटा पाना हम सभी के लिए मुश्किल है। यही वजह है कि हमारी वॉर्डरोब में बेशक ढेरों वेस्टर्न आउटफिट्स हों, मगर साड़ी पहनने का क्रेज हम महिलाओं को हमेशा रहता है और हम इस अवसर की तशाल में हमेशा रहते हैं कि किसी भी तरह से साड़ी पहनने का मौका मिल जाए।
डेली यूज में अब साड़ी पहनना हमारे उता सहज नहीं है, मगर तीज-त्यौहार और शादी-विवाह के मौकों पर साड़ी हमारी फस्ट च्वाइस होती है। ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी है और आप में पहनने के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो आज हम आपको फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई कुछ लेटेस्ट साड़ी डिजाइंस दिखाएंगे।
मार्केट आपको इन साड़ियों से मिलती जुलती साड़ी जरूर मिल जाएगी और जिससे आप सेलिब्रिटी जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पतली हैं आप तो चुनें साड़ी के ये डिजाइंस
स्ट्रक्चर साड़ी
- साड़ी अब केवल 6 गज का कपड़ा नहीं रह गई है बल्कि अब साड़ी में आपको ढेरों नए पैटर्न नजर आ जाएंगे। इनमें से एक है स्ट्रक्चर साड़ी। कई फैशन डिजाइनर्स ने अपने-अपने अंदाज में स्ट्रकचर्ड साड़ी के कलेक्शन लॉन्च किए है। इस तस्वीर में तमन्ना भाटिया ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई, जो स्ट्रकचर्ड साड़ी पहनी है। इससे मिलती जुलती साड़ी आपको बाजार में भी मिल जाएगी।
- स्ट्रक्चर साड़ी में इस वक्त सबसे ज्यादा विंग्ड पल्लू वाली साड़ी ट्रेंड कर रही है। मगर पल्लू के साथ-साथ अब डिजाइनर्स साड़ी के बॉटम और स्कर्ट एरिया पर भी काम कर रहे हैं।
- आपको बाजार में एक नहीं अनेक पैटर्न में स्ट्रक्चर साड़ी मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसमें आम साड़ियों की तरह प्लेट्स नहीं होती हैं।
किस बॉडी शेप पर अच्छी लगेगी स्ट्रक्चर साड़ी- अगर आपकी चेस्ट और बट का अनुपात बराबर है और आपकी कमर आपके बट के मुकाबले पतली और करवी है, तो आप जान लें कि आपका बॉडी शेप Hourglass है। इस तरह के बॉडी शेप पर आप स्ट्रकचर्ड साड़ी कैरी करती हैं, तो बहुत ही अच्छा लुक आता है।
इसे जरूर पढ़ें- अपने बॉडी शेप के अनुसार ऐसे चुने साड़ी के सही प्रिंट्स
हैंड एंब्रॉयडरी थ्रेड आर्ट
- इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई बेहद खूबसूरत हैंड एंब्रॉयडरी थ्रेड आर्ट साड़ी में देख रही हैं। बाजार में आपको इससे मिलती-जुलती साड़ियों अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। थ्रेड वर्क में भी आपको तरह-तरह का काम देखने को मिलेगा।
- इस तरह की एंब्रॉयडरी में आपको पुल्ड थ्रेड वर्क, कटवर्क एम्ब्रॉयडरी, निडिल प्वॉइंट वर्क, पंच निडिल वर्क आदि देखने को मिलेगा। करिश्मा ने जो साड़ी पहनी हुई है, उसमें की गई एम्ब्रॉयडरी स्मोक थ्रेड वर्क और निडिल प्वॉइंट वर्क जैसी नजर आ रही है। बाजार में आपको इस तरह की साड़ी मिल जाएंगी, मगर आप चाहें तो किसी हुनरमंद कारीगर से भी किसी सिंपल साड़ी में इस तरह की एम्ब्रॉयडरी करवा कर उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी में आप एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज या फिर सिंपल ब्रालेट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
- एंब्रॉयडरी वाली साड़ी आप किसी भी डे या नाइट फंक्शन में लाइटवेट ज्वेलरी के साथ कैरी करके परफेक्ट पार्टी लुक पा सकती हैं।
किस बॉडी शेप पर अच्छी लगेगी हैंड एंब्रॉयडरी थ्रेड आर्ट साड़ी- इस तरह की साड़ी किसी भी बॉडी शेप पर खूब जंचेगी। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप किसी कुशल कारीगर से इस तरह की एंब्रॉयडरी करवा रही हैं तो आपको शिफॉन, जॉर्जेट या फिर नेट फैब्रिक का ही चुनाव करना चाहिए।
चिकनकारी वर्क साड़ी
- लखनऊ की आन, बान, शान नवाबी संस्कृति की पहचान कही जाने वाली चिकनकारी एंब्रॉयडरी ने भी फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। वर्तमान में आपको हर बड़ा फैशन डिजाइनर चिकनकारी पर काम करता हुआ नजर आ जाएगा। इस तस्वीर में कियारा आडवाणी ने भी डिजाइनर चिकनकारी वर्क वाली साड़ी कैरी की हुई है, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया हुआ है।
- चिकनकारी के साथ पहले मुकेश का चमकदार काम किया जाता था, मगर समय के साथ-साथ चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी के साथ कई प्रयोग किए गए। इस तस्वीर में कियारा आडवाणी ने भी जो चिकनकारी वर्क वाली साड़ी पहनी है उसे पर्ल वर्क किया गया है।
- आपको पर्ल वर्क के अलावा सीक्वेंस, कटदाना, लेस वर्क और कुंदन वर्क भी मिल जाएगा। साड़ी पर जितना काम किया गया होगा उतनी ही ज्यादा साड़ी कीमत भी होगी। चिकनकारी में भी बहुत सारी एम्ब्रॉयडरी होती हैं, इन्हीं पर साड़ी की खूबसूरती और कीमत टिकी हुई होती है।
किस बॉडी शेप पर अच्छी लगेगी चिकनकारी वर्क साड़ी -चिकनकारी का काम शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन पर किया जाता है। अगर आप प्लस साइज हैं, तो आपको शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में चिकनकारी वर्क वाली साड़ी पहननी चाहिए। स्लिम फिगर है तो आप कॉटन फैब्रिक में चिकनकारी वर्क वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों