herzindagi
saree designs to look stylish in hindi

पतली हैं आप तो चुनें साड़ी के ये डिजाइंस

साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना होगा ताकि आप सही ऑउटफिट चुन पाएं।
Editorial
Updated:- 2022-12-17, 12:16 IST

स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना हम सब चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं हर फंक्शन के लिए आजकल साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है,लेकिन कई बार आप और हम पतले होने के कारण अपने लिए परफेक्ट डिजाइन नहीं चुन पाते हैं और कंफ्यूज हो जाते हैं। कंफ्यूज होने के कारण हम जल्दबाजी कर देते हैं और बिना बॉडी टीले को समझे कुछ भी खरीद लेते हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ ऐसे डिजाइंस जो पतले बॉडी टाइप के लिए है बेहद खास। साथ ही जिन्हें आप पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इसके अलावा बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स, जिसे फॉलो कर आप दिख सकती हैं अप-टू-डेट।

 

साटन साड़ी

satin saree to look stylish

साटन साड़ी आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसी साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज को पसंद कर सकती हैं और ब्लाउज के लिए आप हैवी वर्क वाला सितारों से भरा कोई डिजाइन पसंद करें। (साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही क्लच के साथ आप लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

सीक्विन साड़ी 

sequin saree to look stylish

सीक्विन साड़ी को आप रात के फंक्शन के स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप केवल स्टोन वाले हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ऑफ-शोल्डर ब्लाउज को चुन सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए आप साटन के फैब्रिक को चुन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

रफल साड़ी 

ruffle saree to look stylish and modern

आजकल रफल स्टाइल साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह की साड़ी आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्लॉसी मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप चाहे तो स्टाइलिश लुक देने के लिए कमर पर बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो ब्लाउज के लिए बैकलेस डिजाइन भी चुन सकती हैं।

 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए पतली लड़कियों के लिए साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

 

Image Courtesy : libas.etsy,aynaa

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।